IPL 2024 : 'आपको हमेशा की तरह...'- शाहरुख खान से मिलने के बाद ऋषभ पंत की बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने 

Neeraj
Picture Courtesy: Rishabh Pant Instagram
Picture Courtesy: Rishabh Pant Instagram

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 16वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (DC vs KKR) के विरुद्ध 106 रनों से शानदार जीत हासिल की। टूर्नामेंट में यह केकेआर की लगातार तीसरी जीत रही और अब श्रेयस अय्यर एंड कंपनी अंक तालिका पर टॉप पर काबिज हो गई है। बता दें कि मैच के बाद केकेआर टीम के मालिक और बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से खास मुलाकात की थी। बॉलीवुड के किंग खान से मिलने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट भी साझा किया।

केकेआर के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के बाद ऋषभ पंत थोड़े निराश हो गए थे। इसके बाद शाहरुख़ खान मैदान पर पहुंचे और उन्हें गले लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान दोनों काफी देर तक बातचीत करते हुए भी दिखे, जिस अंदाज में शाहरुख दिल्ली के कप्तान से बात कर रहे हैं उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वो उन्हें काफी कुछ समझाते हुए नजर आ रहे हैं।

इस मुलाकात की एक तस्वीर बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की और कैप्शन में लिखा,

भैया आपको हमेशा की तरह इतना गर्मजोशी से भरा हुआ देखना अच्छा लगता है।
ऋषभ पंत की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट
ऋषभ पंत की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट

भले ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैच जीतने में नाकाम साबित हुई, लेकिन ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय पारी खेलकर फैंस का दिल जरूर जीत लिया। पंत ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 25 गेंदों में 55 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। बता दें कि इससे पहले वाले मैच में पंत ने सीएसके के खिलाफ भी अर्धशतकीय पारी पारी खेली थी। पंत को कमबैक के बाद इस तरह की लय में देखने के बाद से फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं।

हालाँकि, डीसी का खराब परफॉरमेंस अभी भी चिंता का विषय बना हुआ। उन्हें अपने कुछ विभागों में सुधार करने की जरूरत है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now