IPL 2024 : Rohit Sharma ने ब्रॉडकास्टर्स पर साधा निशाना, ऑडियो रिकॉर्ड मामले में इस बड़े चैनल को सुनाई खरी-खोटी

Photo Courtesy : Star Sports Snapshots and AFP/Getty Images
Photo Courtesy : Star Sports Snapshots and AFP/Getty Images

Rohit Sharma Tweets on breach of privacy Star Sports: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लीग स्टेज मुकाबलों का अंत आज होने वाले आखिरी दो मुकाबलों के साथ हो जायेगा। आईपीएल के 17वें सीजन के लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चार टीमें भी मिल चुकी है। बाकी छह टीमों का सफर लीग स्टेज तक ही रहा, जिसमें मुंबई इंडियंस का नाम भी शामिल है। मुंबई इंडियंस के लिए यह साल किसी बुरे सपने जैसा रहा। टीम ने नए कप्तान हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में बेहद ही ख़राब प्रदर्शन किया हालांकि पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने कई अहम मौकों पर अच्छी पारियां खेली लेकिन वह भी टीम की नैया पार नहीं लगा पाए। हालांकि रोहित शर्मा इस सीजन कैमरे की नजर में बहुत आये और उनके कई ऑडियो और वीडियो वायरल हुए

Ad

स्टार स्पोर्ट्स पर भड़के रोहित शर्मा ट्वीट्स करते हुए रखी अपनी बात

रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए स्टार स्पोर्ट्स को गोपनीयता को लेकर खरी खोटी सुनाई और लिखा कि, 'क्रिकेटरों की जिंदगी इतनी दखलंदाज़ी वाली हो गई है कि अब कैमरा हमारे हर कदम और बातचीत को रिकॉर्ड कर रहे हैं जो हम अपने दोस्तों और सहकर्मियों के साथ, अभ्यास के दौरान या मैच के दिनों में एकांत में कर रहे होते हैं। स्टार स्पोर्ट्स ने मेरी बातचीत को रिकॉर्ड न करने के लिए कहने के बावजूद, इसे ऑन एयर किया गया था, जोकि गोपनीयता का उल्लंघन है। एक्सक्लूसिव कंटेंट प्राप्त करने और केवल व्यूस और इंगेजमेंट हासिल करने की आवश्यकता एक दिन प्रशंसकों, क्रिकेटरों और क्रिकेट के बीच के विश्वास को तोड़ देगी। इसलिए बेहतर समझ बनी रहे।'

Ad

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी रोहित शर्मा और अभिषेक नायर के बीच हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया जोकि बाद में डिलीट करना पड़ा और उसके कुछ दिन बाद टीवी ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने भी रोहित शर्मा का एक वीडियो ऑन एयर किया जिसमें हिटमैन अपने पुराने दोस्तों के संग गपे मारते हुए नजर आ रहे थे। उन्होंने इस वीडियो में कैमरामैन से आग्रह भी किया था कि इसका ऑडियो मत लेना लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लेकिन अब भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स को इस मामले में खरी खोटी सुनाई है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications