IPL 2024 के आगाज से पहले RCB ने लॉन्च की ग्रीन जर्सी, इवेंट में नजर आये दिग्गज खिलाड़ी

(Photo Courtesy: Revsportz Twitter)
(Photo Courtesy: Revsportz Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के आगाज होने में अब 2 दिनों का ही वक्त रह गया है। लीग का पहला मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। वहीं उनके उत्साह के बीच फैंस की चहेती टीम आरसीबी ने अपनी एक और नई जर्सी लॉन्च कर दी है। दरअसल, आरसीबी ने हरी जर्सी का अनावरण किया है। जिसकी पहली तस्वीर सामने आ चुकी है।

चेन्नई में आईपीएल के आगाज से पहले हुए एक इवेंट में आरसीबी की नई हरी जर्सी लॉन्च की गई है। इस इवेंट में टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, ग्लेन मैक्सवेल हरी जर्सी में एक साथ नजर आए। टीम की नई जर्सी काफी आकर्षक है। इस जर्सी के टीशर्ट में हरे और नीले रंग का इस्तेमाल किया गया है। फैंस को टीम की यह जर्सी काफी पसंद आ रही है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम हर साल आईपीएल के लिए दो जर्सी लॉन्च करती है। इसमें एक रेगुलर लाल जर्सी होती है जबकि एक हरी जर्सी होती है। दरअसल, साल 2011 से आरसीबी की टीम लोगों के बीच स्वच्छ और हरे-भरे वातावरण के लिए जागरुकता बढ़ाने के लिए अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम के एक मैच में हरी जर्सी पहन कर उतरती है। इस बार भी टीम हरे रंग की जर्सी में एक मुकाबला खेलते नजर आएगी।

आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को फैंस का काफी प्यार और समर्थन मिलता है। हालांकि अभी तक यह टीम एक भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। ऐसे में आगामी सीजन में आरसीबी की टीम अपने खिताबी सूखे को खत्म कर पहला आईपीएल खिताब जीतने उतरेंगे। गौरतलब है कि चंद दिनों पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की महिला टीम ने विमेंस प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में अब मेंस टीम भी कमाल करना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now