IPL 2024: RCB के बल्लेबाजों ने किया धमाकेदार प्रदर्शन, प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए CSK को बनाने होंगे 201 रन

CSK को मैच जीतने के लिए 219 रन बनाने है (Photo Courtesy : IPL Website)
CSK को मैच जीतने के लिए 219 रन बनाने है (Photo Courtesy : IPL Website)

Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings 68th Match 1st Innings Report: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 68वां मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मेहमान टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम का स्कोर 200 के पार पहुँचाया और चेन्नई के सामने 219 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा है। चेन्नई को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए कम से कम 201 रन बनाने होंगे।

Ad

पहले बल्लेबाजी मिलने पर मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। दोनों ने पहले 3 ओवर में 31 रन जोड़े लेकिन फिर बारिश ने दस्तक दी और मुकाबला थोड़ी देर के लिए रुका दोबारा से मुकाबला शुरू हुआ, तो पिच पर स्पिन गेंदबाजों को भरपूर मदद मिलने लगी। ऐसे में कोहली और डू प्लेसी ने संभलकर बल्लेबाजी की। 9.4 ओवर में विराट और फाफ ने पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े विराट कोहली 47 रन बनाकर आउट हुए। कोहली ने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के जमाये। कप्तान फाफ ने 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। पारी के मध्य में रजत पाटीदार ने कैमरन ग्रीन के साथ मिलकर 28 गेंदों पर 71 रनों की साझेदारी की।

रजत पाटीदार ने 23 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 41 रन बनाये, जबकि कैमरन ग्रीन 38 रन बनाकर नाबाद रहे। अंतिम ओवरों में दिनेश कार्तिक ने 6 गेंद पर 14 और ग्लेन मैक्सवेल ने 5 गेंद पर 16 रन की छोटी पारियां खेली। चेन्नई के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए लेकिन 4 ओवरों में उन्होंने सबसे ज्यादा 61 रन भी लुटाये। उनके अलावा तुषार देशपांडे और मिचेल सैंटनर को 1-1 सफलता हाथ लगी।

आईपीएल के 17वें सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आरसीबी को चेन्नई को 201 रन बनाने से रोकना होगा। बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवर में 218 रन बनाये हैं और 219 रनों का मजबूत लक्ष्य चेन्नई को दिया है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications