आईपीएल 2024 (IPL 2024) के कार्यक्रम की घोषणा होने का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, आगामी सीजन 22 मार्च से शुरू हो सकता है। कई क्रिकेटरों ने इसके लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है, जिसमें शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का नाम भी शामिल है। धवन इस बार भी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की अगुवाई करते हुए दिखेंगे। फ्रेंचाइजी ने उनके पिछले सीजन के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए मिनी ऑक्शन से पहले रिटेन कर लिया था।
भारतीय बल्लेबाज धवन आखिरी बार आईपीएल 2023 में ही एक्शन में दिखे थे। वहीं, उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच दिसंबर 2022 में खेला था, उसके बाद से वो टीम से ड्राप कर दिए गए थे और उनकी वापसी दोबारा नहीं हुई। हालाँकि, बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज ने अपनी ट्रेनिंग जारी रखी हुई है और वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है।
सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर में 38 वर्षीय धवन मैदान पर बिना शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पैड्स पहनी हुई है और ये अभ्यास के बाद की तस्वीर लग रही है।
आप भी देखें यह तस्वीर:
आईपीएल के 16वें सीजन में धवन ने 11 मैच खेले थे और 41.44 की औसत से 373 रन बनाये थे। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले थे और 99* उनका उच्चतम स्कोर रहा था। टूर्नामेंट में वो अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। वहीं, उनकी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। पंजाब ने 14 में से छह मैचों में जीत दर्ज की थी और आठ मैचों में हार का सामना किया था। वहीं, अंक तालिका में टीम आठवें स्थान पर रही थी।
IPL 2024 के लिए पंजाब किंग्स का स्क्वाड
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा, हरप्रीत बरार, लियाम लिविंगस्टोन, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, ऋषि धवन, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, अर्शदीप सिंह, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, वी कविराप्पा, राइली रूसो, क्रिस वोक्स, विश्वनाथ सिंह, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी