भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट जगत के कितने बड़े खिलाड़ी है, इस बात से हर कोई अच्छे से वाकिफ है। हजारों युवा खिलाड़ी उन्हें अपना आदर्श मानते हैं और उनके जैसा बनने का सपना देखते हैं। इसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) का नाम भी शामिल हैं। बीते दिन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित हुए RCB Unbox इवेंट में श्रेयंका को कोहली से मिलने का मौका मिला, जिसे दाएं हाथ की ऑफ स्पिनर ने अपनी जिंदगी का सबसे खास पल बताया।
श्रेयंका विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा हैं। टूर्नामेंट के दूसरे सीजन में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं। श्रेयंका ने आरसीबी को ख़िताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
आरसीबी अनबॉक्स इवेंट में महिला और पुरुष टीम के सभी खिलाड़ी हिस्सा बने थे। इवेंट की शुरुआत में पुरुष टीम द्वारा महिला टीम को आरसीबी की फ्रेंचाइजी को टाइटल जिताने के लिए गार्ड ऑफ़ ऑनर मिला था। इवेंट के समापन के बाद, श्रेयंका ने दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज से मुलाकात की।
श्रेयंका ने मुलाकात की एक तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल कर साझा की और कैप्शन में लिखा,
उनकी (विराट) वजह से मैंने क्रिकेट देखना शुरू किया था। उनके जैसा बनने का सपना देखते हुए बड़ी हुई और कल रात मेरे जीवन का सबसे खास पल रहा। विराट ने मुझे कहा, 'हाय श्रेयंका अच्छी गेंदबाजी की।' वह वास्तव में मेरा नाम जानते हैं।
गौरतलब है कि श्रेयंका ने टूर्नामेंट में 8 मैचों में 12.07 की औसत और 7.30 के इकॉनमी रेट से 13 विकेट झटके थे और पर्पल कैप जीतने में सफल रहीं।
दूसरी तरफ किंग कोहली की बात करें, तो वह अब आईपीएल 2024 में एक्शन में दिखेंगे। टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने पहले मैच गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के साथ भिड़ेगी। यह मैच 22 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है।