इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। आज से क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग की धमाकेदार शुरुआत होने वाली है। आईपीएल 2024 के ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई थी। इसमें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये खर्च कर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया था। मिचेल स्टार्क से आगामी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को काफी उम्मीदे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए बताया कि आईपीएल 2024 में स्टार्क कितने विकेट चटकाएंगे।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के रैपिड फायर में भाग लेते हुए स्टीव स्मिथ ने मिचेल स्टार्क को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि ‘मेरे अनुसार वह कुछ विकेट झटकेंगे। वह नई गेंद से शुरुआत करेंगे और डेथ ओवर में भी गेंदबाजी करेंगे। जहां उन्हें विकेट झटकने के शानदार मौके मिलेंगे। मेरे अनुसार वह आईपीएल 2024 में 30 विकेट झटकेंगे।’
आपको बता दें कि मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। उनसे बड़ी बोली आज तक किसी भी खिलाड़ी पर नहीं लगाई गई है। गौरतलब है कि मिचेल स्टार्क लंबे समय बाद इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी करते हुए नजर आएंगे। उन्होंने आखिरी बार साल 2015 में इस लीग में भाग लिया था। हालांकि मिचेल स्टार्क को 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑक्शन में खरीदा था पर वह व्यक्तिगत कारणों से इस सीजन में खेलने नहीं आए थे।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने फिर से मिचेल स्टार्क पर अपना भरोसा जताया है। ऐसे में स्टार्क इस बार अपनी गेंद का कहर बरपाकर बल्लेबाजों का होश उड़ाना चाहेंगे। अगर स्टार्क का प्रदर्शन कमाल का रहा तो केकेआर तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर सकती है। मिचेल स्टार्क के इंडियन प्रीमियर लीग के करियर पर नजर डाले तो उन्होंने अब तक 27 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 34 विकेट दर्ज हैं।