IPL 2024 : RCB की घातक गेंदबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर आया मजेदार Memes का तूफान, फैन्स हुए हैरान

Neeraj
आरसीबी को जीत के लिए 148 रनों का टारगेट मिला है (photos: X)
आरसीबी को जीत के लिए 148 रनों का टारगेट मिला है (photos: X)

RCB Brilliant Bowling Memes: आईपीएल 2024 का 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच हो रहा है। इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 147 रन बनाये। मुकाबले में आरसीबी के गेंदबाजों ने अपनी शानदार गेंदबाजी से फैंस का दिल जीत लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल की टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी। जीत की टीम को दूसरे ही ओवर में 1 के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोना पड़ा था। पावरप्ले में गुजरात की टीम 3 विकेट खोकर सिर्फ 23 रन ही बना पाई थी, जो आईपीएल के इतिहास में पावरप्ले में बना उसका सबसे कम स्कोर है

हालाँकि, बीच के ओवरों में डेविड मिलर (37) ने शाहरुख़ खान (30) के साथ मिलकर पारी को सँभालने का प्रयास जरूर किया। लेकिन विराट कोहली ने अपने रॉकेट थ्रो से शाहरुख़ को आउट करके अपनी टीम को पांचवीं सफलता दिलाई। राहुल तेवतिया के बल्ले से भी 35 रनों की अहम पारी निकली। फैंस को राशिद खान से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वो भी 18 रन बनाकर चलते बने।

आरसीबी की ओर से मोहम्मद सिराज और विजयकुमार वैशाख ने बेहतरीन गेंदबाजी की। सिराज ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 29 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं, विजयकुमार ने 3.3 ओवरों में 23 रन देकर दो विकेट अपने नाम किये। आरसीबी की खतरनाक गेंदबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स देखने को मिल रहे हैं।

RCB की गेंदबाजी को लेकर आये मीम्स पर एक नजर:

(आरसीबी की गेंदबाजी आज:)

(आरसीबी के गेंदबाज आज:)

गौरतलब हो कि आरसीबी की टीम ने पिछले दो मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए लगातार दो जीत अर्जित की हैं। हालाँकि, उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें काफी कम हैं लेकिन एक ओर उसके मनोबल को जरूर बढ़ा देगी।

दूसरी तरफ, गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ की रेस में बरकरार है लेकिन टॉप 4 में पहुंचने के लिए उसे आज के मैच में पहले आरसीबी को मात देनी होगी और इसके बाद अपने बाकी तीन लीग मैचों को भी बड़े अंतर से जीतना होगा। अब देखने वाली बात होगी कि दोनों में से कौन सी टीम बाजी मारेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now