Sunil Narine Century: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 31वें मुकाबले कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला केकेआर के होमग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। मैच में केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। केकेआर की ओर से सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन (Sunil Narine) का बल्ला जमकर चला उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 109 रन की धमाकेदार पारी खेली। सुनील नरेन ने आज शतक लगाकर दिन को खास बना दिया है। दरअसल, उनसे पहले पिछले साल 16 अप्रैल को वेंकटेश अय्यर ने शानदार शतक लगाया था।
सुनील नरेन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 56 गेंदों पर 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से 109 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनकी शानदार पारी के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को खास जानकारी दी है। दरअसल, आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 16 अप्रैल के दिन ही वेंकटेश अय्यर ने ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में 51 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली थी। 16 अप्रैल के दिन अब नरेन के शतक के बाद केकेआर ने इसे केकेआर डे घोषित कर दी है।
आपको बता दें कि सुनील नरेन आज कमाल की फॉर्म में नजर आए। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की। नरेन के बल्ले से मैदान के हर ओर शॉट्स निकले। राजस्थान का कोई भी गेंदबाज सुनील नरेन को परेशान नहीं कर सका और वह बल्ले से लगातार धमाका करते हुए नजर आए।
सुनील नरेन का बल्ला इस सीजन लगातार धमाका कर रहा है। अच्छी बात यह है कि सुनील नरेन बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कमाल करते हैं। ऐसे में उनका फॉर्म में बने रहना केकेआर के लिए काफी अच्छी खबर है।
गौरतलब है कि सुनील नरेन की शानदार शतकीय पारी के बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 223 रन का बड़ा स्कोर बनाया। हालांकि सुनील नरेन के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स का और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके। कोलकाता की टीम इस सीजन कमाल की फॉर्म में चल रही है। टीम ने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से मात दी थी। केकेआर आईपीएल 2024 में तीसरा खिताब जीतने के लिए पूरा दमखम लगा रही है।