3 Batters Scored Century for KKR : कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 के 31वें मुकाबले में केकेआर के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन (Sunil Narine) ताबड़तोड़ शतक लगाया है। आईपीएल इतिहास में कोलकाता टीम के लिए शतक लगाने वाले सुनील नरेन तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले अभी तक यह कीर्तिमान केवल 2 बल्लेबाजों के नाम रहा हैं। ब्रेंडन मैकलम (Brendon Mccullum) और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने इससे पहले केकेआर के लिए आईपीएल में शतक लगाये हैं।
सुनील नरेन 109 रन, बनाम राजस्थान रॉयल्स (आईपीएल 2024)
सुनील नरेन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 49 गेंदों पर अपना पहला आईपीएल शतक जमाया। उन्होंने 56 गेंदों पर 109 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 13 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।
वेंकटेश अय्यर 104 रन बनाम मुंबई इंडियंस (आईपीएल 2023)
केकेआर के लिए आईपीएल इतिहास का दूसरा शतक पिछले सीजन वेंकटेश अय्यर ने जड़ा था। अय्यर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 104 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने 49 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और अपनी टीम का स्कोर 185 तक पहुँचाया। वेंकटेश अय्यर ने अपनी पारी में 6 चौके और 9 छक्के जमाये। हालांकि उनके ताबड़तोड़ शतक के चलते भी टीम को हार मिली और मुंबई ने 186 रनों के लक्ष्य का पीछा आसानी के साथ कर लिया।
ब्रेंडन मैकलम 158* बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आईपीएल 2008)
आईपीएल इतिहास के पहले ही मुकाबले में कोलकाता के सलामी बल्लेबाज रहे। ब्रेंडन मैकलम ने 158 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने महज 73 गेंदों पर 158 नाबाद रन बनाये थे, जिसमें 10 चौके और 13 छक्के शामिल रहे। उनकी इस पारी के चलते केकेआर ने 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाये। आरसीबी लक्ष्य का पीछा करते हुए 82 रनों पर सिमट गई और मुकाबले को 140 रनों से गंवा दिया।
बता दें कि आईपीएल इतिहास के पहले सीजन के बाद केकेआर के किसी बल्लेबाज ने 15 साल बाद शतक लगाया था। वेंकटेश अय्यर ने यह कारनामा पिछले साल मुंबई इंडियंस के खिलाफ किया था।