Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants, 57th Match Toss Report: हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 57वां मुकाबला खेला जा रहा है। मैच से पहले हुई टॉस को मेहमान टीम के कप्तान केएल राहुल ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एलएसजी टीम ने कई बदलाव किये है तो मेजबान टीम में श्रीलंका के नए गेंदबाज विजयकान्त को डेब्यू करने का मौका मिला है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी लेने पर केएल राहुल ने कहा कि, 'हम पहले बल्लेबाजी करेंगे इस पिच पर पहले भी कई मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसलिए हमारे लिए यह अच्छा है। यह मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। क्विंटन डी कॉक टीम में वापस आये जबकि मोहसिन खान बाहर हुए हैं और साथ ही कई और बदलाव हुए हैं।'
पहले गेंदबाजी मिलने पर पैट कमिंस ने कहा कि, 'हम भी पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते। पिछले कुछ मुकाबलों में हमने अपना दमखम नहीं दिखाया है। हमारी टीम में भी कुछ बदलाव है। मयंक अग्रवाल की जगह सनवीर और वियासकांत अपना डेब्यू करेंगे।
IPL 2024 के 57वें मुकाबले के लिए SRH और LSG की प्लेइंग XI
सनराइजर्स हैदराबाद : पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, विजयकान्त वियासकान्त।
इम्पैक्ट खिलाड़ी: ग्लेन फिलिप्स, उमरान मलिक, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, वाशिंगटन सुंदर
लखनऊ सुपर जायंट्स : क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हूडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, के गौतम, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर।
इम्पैक्ट खिलाड़ी: युधवीर सिंह, एम सिद्दार्थ, एश्टन टर्नर, देवदत्त पडिक्कल, अमित मिश्रा
अंक तालिका में सनराइजर्स और सुपर जायंट्स 11 मुकाबलों में 6-6 जीत के साथ क्रमशः चौथे और छठे स्थान पर बनी हुई। इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी उसके लिए प्लेऑफ्स की राह आसान हो जायेगी।
आईपीएल इतिहास की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 3 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने ही सभी मुकाबलों में बाजी मारी है। हैदराबाद की टीम को अभी भी आईपीएल में लखनऊ के खिलाफ अपनी पहली जीत का इंतजार है। राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 1 मुकाबला खेला गया, जिसे सुपर जायन्ट्स ने पिछले साल 7 विकेट से अपने नाम किया था।