IPL 2024 : 'या तो मेरा बल्ला तोड़ देगा या पैर', सूर्यकुमार यादव ने दिग्गज गेंदबाज को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

Rahul
RCB के खिलाफ अर्धशतक जमाने के बाद सूर्यकुमार यादव (Photo Courtesy : BCCI)
RCB के खिलाफ अर्धशतक जमाने के बाद सूर्यकुमार यादव (Photo Courtesy : BCCI)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के खिलाफ महज 17 गेंदों पर अर्धशतक जमाया और आईपीएल (IPL 2024) में अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है। सूर्यकुमार यादव पिछले 4 महीने से क्रिकेट मैदान से दूर थे लेकिन उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में वापसी की। हालाँकि उनका बल्ला उस मैच में नहीं चला लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते नजर आये। सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों पर 52 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। अपनी इस बेहतरीन पारी और जसप्रीत बुमराह को लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया सामने रखी है।

मैच खत्म होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, 'वानखेड़े स्टेडियम में वापस से खेलना हमेशा अच्छा लगता है। टीम में शामिल होना बहुत अच्छा रहा। मानसिक रूप से मैं टीम में ही था, केवल शारीरिक रूप से बैंगलोर में था। वानखेड़े में 200 रनों का पीछा कई बार किया है, अगर ओस है तो मौका बनाना जरूरी होता है। हम मुकाबले को नेट रन रेट के लिए जल्दी खत्म करना चाहते थे।'

प्वाइंट के ऊपर खेले गए शॉट्स पर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, 'मैं सिर्फ मैदान पर खेलने की कोशिश करता हूं। मैं इन शॉट्स का अभ्यास करता हूं. यह मेरी मांसपेशीय में बसे हुए है। मुझे लगता है कि सभी शॉट मेरे फेवरेट हैं। स्लाइस ओवर पॉइंट मेरा सबसे पसंदीदा शॉट है।'

सूर्यकुमार यादव ने इशान किशन की तूफानी बल्लेबाजी और जसप्रीत बुमराह को लेकर आगे बताया कि, 'किशन को हमने बस यही बताया कि मैदान पर जाओ और बल्लेबाजी का आनंद लो। वह अपनी मेहनत का आनंद ले रहा है। जसप्रीत बुमराह को अपनी टीम में साथ रखना हमेशा अच्छा होता है। 2 से 3 साल हो गए हैं, कभी नेट्स पर जसप्रीत बुम्रह के खिलाफ मैंने बल्लेबाजी नहीं की। क्योंकि या तो वह मेरा बल्ला तोड़ देगा या मेरा पैर।'

Quick Links