IPL 2024 : MI की धमाकेदार बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं, शेपर्ड और डेविड ने अंतिम 2 ओवर में बनाये 51 रन

Photo Courtesy : IPL Website
Photo Courtesy : IPL Website

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पन्त ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जोकि उनके गेंदबाजों पर भारी पड़ा है मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234/5 का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया है सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के अलावा मुंबई के लिए सभी बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया रोहित शर्मा ने 49 रन, इशान किशन ने 42 रन और हार्दिक पांड्या ने 39 रनों का योगदान दिया

अंतिम के 2 ओवरों में टिम डेविड और रोमेरियो शेपर्ड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की दोनों ने मिलकर अंतिम 2 ओवर में 51 रन बनाये रोमेरियो शेपर्ड ने पारी के 20वें ओवर में एनरिक नोर्किया के खिलाफ 4 छक्के और 2 चौके जड़े और कुल 32 रन ओवर से बटोरे शेपर्ड ने 10 गेंदों पर 39 रनों की धमाकेदार पारी खेली जबकि टिम डेविड ने 21 गेंदों पर 45 रन बनाये

MI की धमाकेदार बल्लेबाजी पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

(अगले मैच तक शेपर्ड की यह मास्टरक्लास हर दिन देखूंगा)

(कम से कम 10 गेंदों पर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट बनाने वाले बल्लेबाज)

(रोमेरियो शेपर्ड ने 10 गेंदों पर 39 रन बनाये लेकिन कोई भी कप्तान हार्दिक को उनके 33 पर 39 के लिए ट्रोल नहीं करेगा)

(मुंबई इंडियंस के फैन्स शेपर्ड से - किधर था रे तू)

(आज के मुकाबले में रोमेरियो शेपर्ड)

(39 रनों तक पहुँचने के दो रास्ते, हार्दिक ने 33 गेंदों पर और शेपर्ड ने 10 गेंदों पर अगर हार्दिक 33 गेंद नहीं खेलते तो मुंबई का स्कोर 250 के पार जाता)

(टिम डेविड और रोमेरियो शेपर्ड मतलब तूफ़ान)

(दिल्ली की गेंदबाजों की कुटाई करने के बाद शेपर्ड और डेविड)

(टिम डेविड वानखेड़े स्टेडियम में अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए 50 के औसत और तक़रीबन 200 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने इस मैदान पर रन लगाये हैं)

Quick Links

App download animated image Get the free App now