आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 30वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) की भिड़ंत हो रही है। एमआई और सीएसके इस मेगा लीग की दो सबसे बड़ी टीमें हैं और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं, मुकाबले की शुरुआत से पहले एक अद्भुत नजारा देखने को मिला, जिसमें मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को एमएस धोनी (MS Dhoni) से गले मिलते हुए देखा गया।
इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। मैच के शुरू होने से पहले दोनों टीमों ने फील्डिंग ड्रिल में हिस्सा लिया है। इस दौरान धोनी जब अपने साथी खिलाड़ियों के साथ वार्म-अप कर रहे होते हैं, तब हार्दिक दौड़कर उनके पास आते हैं और हाथ मिलाते ही 'थाला' को गले लगा लेते हैं। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि इससे पहले हार्दिक पांड्या ने इसी तरह से मौजूदा सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को भी गले लगाया था। फैंस को पांड्या का यह अंदाज उस समय भी काफी पसंद आया था।
क्रिकेट की बात करें, चेन्नई सुपर किंग्स का 17वें सीजन में अब तक प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने पांच में से तीन मैचों में जीत हासिल की है और अंक तालिका में तीसरे पायदान पर काबिज है। इस मैच को जीतकर चेन्नई टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज करना चाहेगी।
दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की बात करें तो अपने नए कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसे अपने पहले तीन मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था। हालाँकि, इसके बाद एमआई ने जबरदस्त वापसी करते हुए अपने अगले दोनों मैचों में जीत हासिल करने में कामयाबी हासिल की। चेन्नई के विरुद्ध भी मुंबई अपनी इस जीत्त की लय को बरकरार रखना चाहेगी।