IPL 2024 : MI कैंप में बेटे के साथ मस्ती करते नजर आये हार्दिक पांड्या, मजेदार वीडियो आया सामने 

Neeraj
Picture Courtesy: Mumbai Indians X Snapshots
Picture Courtesy: Mumbai Indians X Snapshots

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम आईपीएल (IPL 2024) में अपना तीसरा मैच राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के खिलाफ खेलेगी। यह मैच 1 अप्रैल यानी आज मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। दोनों टीमें इस मुकाबले की तैयारी में जुटी हुई हैं। इस बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एमआई कैंप में अपने बेटे अगस्‍त्‍य के साथ मस्तीभरा टाइम बिताते नजर आये।

बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम को अब तक टूर्नामेंट में खेले अपने दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में भी टीम सबसे आखिरी पायदान पर है। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है।

सोमवार को मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में में पांड्या अपने 3 साल के बेटे अगस्‍त्‍य के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए खुद को रिफ्रेश करते नजर आये।

एमआई ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,

बस एक छोटा लड़का अपने पिता के साथ मस्ती कर रहा है।

"नई गेंद से जसप्रीत बुमराह से गेंदबाजी करवाएं"- MI vs RR मुकाबले से पहले आकाश चोपड़ा ने हार्दिक पांड्या को दी अहम सलाह

दोनों टीमों के बीच होने वाले इस अहम मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने हार्दिक पांड्या को नई गेंद से गेंदबाजी कराने की सलाह दी है। उन्होंने कहा इससे पावरप्ले में शीर्षकर्म के बल्लेबाजों के विकेट गिरने की संभावना बढ़ जाएगी।

अपने यूट्यूब चैनल पर इस संदर्भ में बात करते हुए चोपड़ा ने कहा,

रोहित शर्मा की बड़ी पारी से कप्तान पांड्या पर से दबाव थोड़ा कम होगा। कप्तान हार्दिक पंड्या एक बार फिर फोकस में हैं। नई गेंद से जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी कराएं क्योंकि आपको पहले छह ओवरों में जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल और संजू सैमसन में से कम से कम दो को आउट करना होगा। तो क्या वह नई गेंद जसप्रीत बुमराह को देंगे?

उन्होंने आगे कहा,

क्या वह गेंदबाजों का थोड़ा बेहतर इस्तेमाल करेंगे? क्या वह ल्यूक वुड का किरदार निभाएंगे या जिसके साथ भी खेलेंगे उस पर भरोसा दिखाएंगे? क्या उन्हें आखिरी ओवर फेंकने के लिए कोई स्पिनर नहीं मिलेगा? बल्लेबाजी में हार्दिक पांड्या के मुकाबले बाकी सभी ने पिछले मैच में 200-250 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे, इसलिए उनकी काफी आलोचना हुई थी कि उन्होंने बहुत धीमा खेला। कभी-कभी आप फंस जाते हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now