आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से होगी। टूर्नामेंट के पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच खेला जायेगा। इसके बाद दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की भिड़ंत गुजरात टाइटंस (GT vs MI) से होगी। यह मुकालबा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा। सभी टीमों ने आगामी सीजन के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भी मुंबई के ट्रेनिंग कैंप को ज्वाइन किया।
सोमवार को मुंबई इंडियंस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में हार्दिक पांड्या का मुंबई के ड्रेसिंग रूम में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने पहले भगवान गणेश की पूजा की। इस दौरान टीम के हेड कोच मार्क बाउचर भी उनके साथ में रहे। हार्दिक ने गणपति की तस्वीर पर माला चढ़ाने के बाद अगरबत्ती जलाई और बाउचर ने नारियल फोड़ने का काम किया। हार्दिक ने फिर प्रसाद के तौर लड्डू चढ़ाया। फिर वह टीम के साथ ट्रेनिंग करने के लिए चले गए।
MI ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,
चलो शुरू करें।
IPL 2024 में हार्दिक पांड्या करेंगे मुंबई इंडियंस की अगुवाई
आईपीएल के आगामी सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान घोषित किया है। दो सीजन गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने के बाद पांड्या एक बार फिर अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
आईपीएल में बतौर कप्तान पांड्या का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। उन्होंने आईपीएल 2022 में अपनी कप्तानी में गुजरात को चैंपियन बनाया था। वहीं, पिछले सीजन में उनकी अगुवाई में टीम फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी।
मुंबई के फैंस यही उम्मीद करेंगे कि पांड्या अपने नेतृत्व में टीम को छठा टाइटल जिताने में सफल होंगे। मुंबई ने अब तक अपने पांचों टाइटल रोहित शर्मा की कप्तानी में जीते हैं, जो इस सीजन में बतौर खिलाड़ी अब खेलते दिखेंगे।