PBKS Players Suryansh Shedge Impact Player Rule: आईपीएल 2025 का आगाज हुए एक सप्ताह हो चुका है और अब तक कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा से काफी प्रभावित भी किया है। इस बार पंजाब किंग्स भी नए तेवर के साथ उतरी है और टीम ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिसमें से एक मुंबई के बल्लेबाजी ऑलराउंडर सूर्यांश शेडगे भी हैं। सूर्यांश ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी और अब आईपीएल के मंच पर भी उनका प्रयास अपनी छाप छोड़ने का होगा।
पंजाब किंग्स ने नवंबर में हुए मेगा ऑक्शन में सूर्यांश शेडगे को 30 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था और उन्हें आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में डेब्यू का मौका भी दिया। हालांकि, गुजरात टाइटंस के खिलाफ सूर्यांश को न तो बल्लेबाजी का मौका मिला और न ही गेंदबाजी में बारी आई। उम्मीद है कि वह आने वाले मैचों में अपना जलवा दिखाएंगे। इस बीच सूर्यांश ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने आईपीएल के विवादित नियम इम्पैक्ट प्लेयर पर खुलकर बात की और बताया कि यह रूल अच्छा है या नहीं।
अच्छा होने पर जरूर मिलेगा मौका
आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर रूल के कारण काफी सारे खिलाड़ियों और पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि इससे ऑलराउंडर्स को नुकसान हो रहा। हालांकि, सूर्यांश शेडगे की राय अलग है। उनके मुताबिक, अगर आप अच्छे हैं तो फिर आपको जरूर मौका दिया जाएगा। PBKS के इस युवा खिलाड़ी ने कहा:
"मैं इसके ऊपर अभी टिप्पणी नहीं कर सकता हूं, क्योंकि इम्पैक्ट प्लेयर रूल के साथ मैं खेला नहीं हूं। जैसे-जैसे मैं खेलूंगा, तो ज्यादा आइडिया लग पाएगा। मेरे हिसाब से इस नियम से गेम संतुलित होता है और इससे दोनों ही टीमों को फायदा मिलता है। आपको बल्लेबाज चाहिए तो आप वो ले सकते हैं, या गेंदबाज चाहिए तो उन्हें आप चुन सकते हैं। इसमें ऐसा हो सकता है कि ऑलराउंडर कभी प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे और कभी नहीं। एक बात जरूर है, कि अगर आप बढ़िया हैं तो आपको प्लेइंग XI में जरूर खिलाएंगे। मैं उसे ऐसे नहीं लूंगा कि उसकी वजह से मैं नहीं खेल पा रहा हूं। अगर ऐसा भविष्य में हुआ तो मैं ये सोचूंगा कि मैं खुद को कैसे बेहतर करूं कि प्लेइंग XI में आ सकूं।"
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर समेत इन 4 खिलाड़ियों को बताया अपना आइडल
हर युवा खिलाड़ी का कोई न कोई आइडल जरूर होता है, वैसे ही सूर्यांश शेडगे का भी है। हालांकि, उनके एक नहीं बल्कि 4 आइडल हैं, जिसमें तीन भारतीय और एक विदेशी शामिल है। अपने आइडल को लेकर उन्होंने कहा:
"मैं एक खिलाड़ी की वजह से तो इस खेल में नहीं आया लेकिन 2011 वर्ल्ड कप जो हम जीते थे (इससे पहले भी मैं खेलता था और मुझे क्रिकेटर ही बनना था) उसके बाद मेरी आग काफी बढ़ गई थी। मैं श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, बेन स्टोक्स और हार्दिक पांड्या को अपने आइडल के रूप में देखता हूं। ये चारों ही मैच विजेता हैं। श्रेयस भाई काफी सेल्फलेस हैं और उनके लिए हमेशा टीम पहले आती है। मैंने उनसे तैयारी में कैसे अच्छा रहना है, अपनी तैयारी कैसे अच्छे से करनी है और निस्वार्थ मानसिकता और क्रिकेट की चतुराई सीखी है। जब भी टीम को जरूरत होती है तो विराट भाई हमेशा मैच जिताते हैं। उनसे मुझे मैच खत्म करना सीखा है। हार्दिक और बेन स्टोक्स वो क्लच खिलाड़ी हैं। जब भी टीम को आवश्यकता होती है, वे हर विभाग में मदद करने की कोशिश करते हैं। मैं भी वही दोहराने की कोशिश करता हूं, जो भी टीम को मुझसे चाहिए मैं उसे पूरा कर पाऊं।"