आईपीएल (IPL) की सभी फ्रेंचाइजी ने 30 नवंबर, 2021 को अगले सीजन के लिए अपनी रिटेंशन लिस्ट की घोषणा कर दी है। सभी 8 टीमों ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। बात अगर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की करें तो मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को अपनी टीम में बनाये रखा है। जबकि टीम के कप्तान केएल राहुल को रिलीज़ किया गया। केएल राहुल (KL Rahul) ने आज सोशल मीडिया पर अपनी पूर्व आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स को अलविदा कह दिया। केएल राहुल ने इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट अपलोड किया और अलविदा कहा है।
केएल राहुल ने एक भावुक फोटो अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा कि, 'पंजाब किंग्स, यह एक अच्छा सफ़र था। आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद और अब आपको दूसरी तरफ मिलते हैं।' हैरानी वाली बात ये रही है कि पंजाब किंग्स ने उनके इस भावुक पोस्ट पर कमेन्ट या रिप्लाई नहीं दिया है। पंजाब किंग्स के लिए पिछले चार साल से खेल रहे केएल राहुल ने टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने टीम के लिए हर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन भी बनायें थे।
केएल राहुल को IPL से बैन करने की अटकले लगाई जा रही है
पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल और सनराइजर्स हैदराबाद के राशिद खान (Rashid Khan) बड़े विवाद में फंसते दिख रहे हैं। बीसीसीआई (BCCI) मामले की जांच कर रहा है, अगर यह सही पाया जाता है तो दोनों खिलाड़ियों को बैन किया जा सकता है। ख़बरों के अनुसार केएल राहुल और राशिद खान का 30 नवंबर तक पुरानी फ्रेंचाइजी के साथ करार में थे। ऐसे में दोनों खिलाड़ी दूसरी फ्रेंचाइजी टीमों के संपर्क में आने की खबरे सामने आई जो कि नियमों के खिलाफ है। इससे पहले 2010 में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को राजस्थान रॉयल्स में रहते हुए दूसरी टीम के साथ बात करने का दोषी पाया गया था। उन्हें एक साल के लिए सस्पेंड भी कर दिया गया था।