Babar Azam 4 consecutive Sixes Video: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर के कप्तान बाबर आज़म अक्सर अपने स्ट्राइक रेट की वजह से फैंस के निशाने पर रहते हैं। पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटर भी इस मुद्दे पर बाबर की फिरकी लेने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। इन दिनों पाकिस्तान की टीम आयरलैंड के दौरे पर है। बाबर आज़म की अगुवाई में पाकिस्तान ने आयरलैंड के विरुद्ध खेली 3 मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 अपने नाम कर लिया। सीरीज के तीसरे मैच बाबर आज़म गजब की लय में दिखे और उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक ओवर में चार छक्के भी ठोके।
बासित अली के चैलेंज का बाबर आज़म ने बल्ले से दिया जवाब
गौरलतब हो कि आयरलैंड के दौरे पर आने से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर इमाद वसीम के एक कमेंट का जवाब देते हुए कहा था कि बाबर आजम लम्बे छक्के मारने में सक्षम नहीं हैं, वो मार ही नहीं सकता है। मैं चैलेंज करता हूं, उसमें कुछ खामिया हैं जो मैं यहां नहीं बोल पाऊंगा।
उन्होंने आगे कहा था, 'अगर टॉप टीमों के खिलाफ बाबर आज़म सामने की तरफ 3 छक्के मार दें तो मैं अपना यूट्यूब चैनल बंद कर दूंगा, इतनी बड़ी बात कह रहा हूं। हां, लेकिन वो ऐसा टॉप टीमों के खिलाफ करें ना कि अमेरिका और आयरलैंड जैसी टीमों के खिलाफ। अगर बाबर ऐसा कर सकता है तो मेरा चैलेंज स्वीकार करें नहीं तो उन्हें ओपनिंग नहीं करनी चाहिए।'
आयरलैंड के खिलाफ बाबर ने 42 गेंदों में 75 रन बनाये जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। अपनी पारी के दौरान बाबर ने बेंजामिन व्हाइट के खिलाफ एक ओवर में 4 छक्के लगाए।
यह वाकया पाकिस्तानी की पारी के दौरान 14वें ओवर में देखने को मिला। ओवर की पहली गेंद पर बाबर ने लॉन्ग-ऑन के ऊपर से छक्का लगाया। उनका दूसरा छक्का भी पहले छक्के का रीप्ले लगा। तीसरा छक्का मिड-विकेट के ऊपर से लगाया और आखिरी छक्का लेग साइड पर लगाया।
आप भी देखें यह वीडियो:
बाबर आज़म ने विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
अपनी इस पारी की बदौलत बाबर आज़म ने विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। अब बाबर टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मैच में बाबर ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 39वां अर्धशतक लगाया। किंग कोहली के नाम 38 अर्धशतक दर्ज हैं।