'इंग्लैंड का आक्रमक खेल देखना मजेदार होगा', बैजबॉल क्रिकेट पर आयरलैंड के कप्तान ने दी प्रतिक्रिया

England & Ireland Net Sessions
England & Ireland Net Sessions

आयरलैंड (Ireland Cricket Team) की टीम इंग्लैंड (ENG vs IRE) के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने जा रही है। उससे ठीक पहले आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बलबर्नी (Andrew Balbirnie) ने रेड-बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड के आक्रमक खेल पर अपने विचार व्यक्त किए हैं।

इंग्लैंड के अपने आक्रमक खेल को बेज़बॉल का नाम दिया गया है, जिसके तहत टीम ने पिछले 12 टेस्ट मैचों में से 10 में जीत हासिल की है। इन मैचों में इंग्लैंड की टीम ने निडर बल्लेबाजी करते हुए काफी तेजी से रन बनाए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने से पहले आयरलैंड के कप्तान ने क्या कहा

अब आयरलैंड की टीम लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के इस आक्रमक खेल का सामने करने वाली है। ऐसे में आयरलैंड के कप्तान बलबर्नी ने कहा कि,

"उन्होंने पिछले 12 महीनों में जिस ब्रांड का क्रिकेट खेलना शुरू किया है, आप उससे अपनी आँखें नहीं हटा सकते। इसे पहली बार देखना रोमांचक होगा और हम इसका मुकाबला करने और मैच में बने रहने का तरीका भी खोजेंगे। हम जानते हैं कि यह वाकई में कठिन होगा।"

आयरलैंड की मौजूदा टेस्ट स्क्वॉड में सिर्फ पांच खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में उनका पहला टेस्ट मैच खेला था। उनमें से एक एंड्रयू बलबर्नी थे। अब करीब 4 साल बाद दोनों टीम उसी मैदान पर एक बार फिर भिड़ने जा रही है। लॉर्ड्स पर अपना दूसरा टेस्ट मैच खेलने जा रहे आयरलैंड के कप्तान ने कहा कि,

"हमारी टीम में काफी उत्साह है, क्योंकि ज्यादातर खिलाड़ियों ने यहां पहले कभी खेला नहीं है, इसलिए ड्रेसिंग रूम में इसकी चर्चा देखने में काफी मजा आ रहा है। यह एक टीम और संगठन के रूप में हमारे लिए काफी बड़ा सप्ताह होने वाला है। आपको लॉर्ड्स में टेस्ट मैच खेलने के बहुत अधिक मौके नहीं मिलते हैं। मैं भाग्यशाली था कि मैं आखिरी मैच के लिए यहां था और निश्चित रूप से हम फिर से खेलेंगे और पूरा आनंद लेंगे। लेकिन हमें पता है कि हम यहां अपना काम करने और दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीमों में से एक के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए आए हैं।"

आपको बता दें कि आयरलैंड ने अभी तक अपने टेस्ट इतिहास में सिर्फ 6 टेस्ट मैच ही खेले हैं और उन्हें सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस साल अप्रैल के महीने में उन्हें श्रीलंका ने 0-2 से टेस्ट सीरीज हराई थी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now