Create

"यह उनके आईपीएल करियर का सबसे बेहतरीन स्पेल था" - ग्लेन मैक्सवेल के गेंदबाजी प्रदर्शन को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया 

ग्लेन मैक्सवेल ने सीएसके के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की
ग्लेन मैक्सवेल ने सीएसके के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देते हुए 2 विकेट लिए और आरसीबी के 13 रन से मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायडू को अपना शिकार बनाया, साथ ही बल्लेबाजों पर अंकुश लगाए रखा। मैक्सवेल के इस प्रदर्शन की तारीफ करते हुए पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि ये स्पेल मैक्सवेल के करियर का सर्वश्रेष्ठ है।

स्टार स्पोर्ट्स पर आरसीबी-सीएसके मैच का रिव्यू करते हुए, इरफान पठान ने ग्लेन मैक्सवेल के स्पेल की तारीफ करते हुए कहा,

यह चार ओवर का अच्छा स्पेल था, उनके (मैक्सवेल के) आईपीएल करियर में इससे बेहतर स्पेल नहीं हो सकता था। यह दूसरी बार है जब उन्होंने 22 या उससे कम रन दिए हैं, आज 22 रन दिए हैं और इससे पहले केवल एक बार।

भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने पार्ट टाइम गेंदबाज मैक्सवेल के कंट्रोल की तारीफ की। पठान ने कहा,

वह अच्छे एरिया में गेंदबाजी करते रहे, उन्होंने दिमाग से गेंदबाजी की, छठे गेंदबाज के रूप में उनका कंट्रोल बेहद अच्छा था। आज दो ऑफ स्पिनर थे, जो आपके मुख्य गेंदबाज नहीं हैं, लेकिन आज अच्छी गेंदबाजी की। मोईन अली ने भी सीएसके के लिए बहुत अच्छी गेंदबाजी की।

मैक्सवेल का स्पेल मैच का टर्निंग पॉइंट रहा - इरफ़ान पठान

Spun his magic with the ball last night and helped pile on the pressure in the middle overs with figures of 2️⃣/2️⃣2️⃣(4). 🤩🙌🏻@Gmaxi_32#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #DrStrangeMultiverseOfMadness https://t.co/4JQyiq022S

इरफ़ान पठान ने मैक्सवेल के स्पेल को भी मैच का टर्निंग प्वाइंट चुना। उन्होंने कहा,

गेंदबाजी में टर्निंग पॉइंट मैक्सवेल के जरिये आया। आप उम्मीद करते हैं कि हर्षल पटेल, हेजलवुड या हसारंगा आएंगे और महत्वपूर्ण विकेट लेंगे , लेकिन उन्होंने (मैक्सवेल) स्पिन खेलने वाले दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को आउट किया।

ग्लेन मैक्सवेल ने रॉबिन उथप्पा को अपने स्पेल की दूसरी गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट पर कैच आउट कराया। उसके बाद उन्होंने अम्बाती रायडू को बोल्ड करते हुए दूसरी सफलता हासिल की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment