भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) का फाइनल खेलने के बाद से ब्रेक पर है। टीम इंडिया अब अगले महीने वेस्टइंडीज (WI vs IND) का दौरा करेगी। जहाँ दोनों देशों के बीच टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज तीनों में मिलाकर कुल 10 मुकाबलें खेले जाने हैं। हाल ही में बीसीसीआई ने टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीमों का ऐलान किया जिसके बाद से कुछ पूर्व खिलाड़ी और फैंस टेस्ट टीम के स्क्वाड से खुश नहीं हैं। इनमें पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) का नाम भी शामिल है। पठान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए, रहस्मयी ढंग से टेस्ट टीम के चयन को लेकर फैंस से एक सवाल पूछा है।
बता दें कि इरफान पठान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर खेल से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बोलने के लिए जाने जाते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में कुछ युवा खिलाड़ियों को टीम में पहली बार शामिल किया गया है, जबकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो लम्बे समय से घरेलू स्तर पर उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके आंकड़े भी शानदार रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें मौका नहीं मिला। इसी बात को लेकर पठान ने फैंस से उनकी राय मांगी है।
26 जून को पठान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसके बैकग्राउंड में एक हिंदी कविता सुनाई दे रही है। वीडियो के कैप्शन में इरफान ने लिखा,
मैं उत्तर जानता हूं और पहले भी उसके बारे में बात कर चुका हूं लेकिन आप लोगों से सुनना पसंद करूंगा।
पठान के इस वीडियो के साझा करते ही फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। कमेंट्स में ज्यादातर यूजर्स सरफराज खान का नाम लिख रहे हैं।
गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सरफराज खान की जगह सूर्यकुमार यादव के चयन से इरफान पठान को काफी हैरानी हुई थी। तब उन्होने चयन समिति को घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन खिलाड़ियों के ऊपर ध्यान देने की बात कही थी। हालाँकि, इस बार उन्होंने बिना किसी का नाम लिए फिर से टीम के चयन पर सवाल उठाया है।