Isa Guha Apologised For Remarks On Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए की गई टिप्पणी पर लगातार निशाना बनाए जाने के बाद कॉमेंटेटर ईशा गुहा ने माफी मांगी है। उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर एक बहुत लंबी चौड़ी माफी मांगते हुए लोगों को यह समझाने की कोशिश की है कि उन्होंने बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी नहीं की थी। गुहा ने ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन बुमराह की तारीफ करते हुए उन्हें 'प्राइमेट' कह दिया था और इसी शब्द को लेकर लोगों ने उन पर नस्लीय टिप्पणी करने के आरोप लगा दिए थे।
ईशा गुहा ने जसप्रीत बुमराह मामले पर मांगी माफी
तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले प्रीव्यू शो के दौरान गुहा के साथ एडम गिलक्रिस्ट और रवि शास्त्री मौजूद थे। गुहा ने इसी दौरान माफी मांगते हुए कहा कि वो किसी की भी भावना को आहत नहीं करना चाहती थीं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी स्वीकार किया है कि उन्होंने गलत शब्द का चयन कर लिया।
उन्होंने कहा, "कल कमेंट्री में मैंने एक शब्द का इस्तेमाल किया जिसके कई मतलब निकाले जा सकते हैं। अगर किसी को बुरा लगा हो तो मैं उससे माफी मांगना चाहूंगी। जब भी लोगों का सम्मान करने की बात आती है तो मैं इस मामले में खुद को बहुत अच्छा मानती हूं। अगर आप पूरी बात सुनेंगे तो पाएंगे कि मैं भारत के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक की तारीफ ही कर रही थी। मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं। मैं समानता की वकालत करती हूं।"
रवि शास्त्री ने की गुहा की तारीफ
गुहा द्वारा इस तरह सार्वजनिक तौर पर माफी मांगना उनके साथी और दिग्गज भारतीय रवि शास्त्री को काफी पसंद आया। उन्होंने वहीं टीवी पर ही उनकी तारीफ कर दी।
शास्त्री ने कहा, "साहसी महिला। लाइव टीवी पर इस तरह माफी मांगने के लिए बड़ी हिम्मत चाहिए। आपने इसे उनके ही मुंह से सुन लिया है तो मेरे हिसाब से यह खेल समाप्त हो चुका है। लोग गलतियां करते ही हैं, हम सभी इंसान हैं। कई बार जब माइक आपके हाथ में होता है और माहौल गर्म रहता है तो चीजें हो जाती हैं। चलिए इससे आगे बढ़ते हैं।"