'रोहित शर्मा के साथ इस बल्लेबाज को करनी चाहिए ODI में सलामी बल्लेबाजी' - गौतम गंभीर

Rahul
इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ 210 रनों की तूफानी पारी खेली थी
इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ 210 रनों की तूफानी पारी खेली थी

साल 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का प्रदर्शन औसतन ही रहा है लेकिन अब नए साल की शुरुआत में टीम इंडिया आगामी वनडे विश्व कप 2023 के लिए एक नई टीम को तैयार करने का प्रयास करेगी, जिसकी शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से होगी। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को 2-1 से सीरीज में हार झेलनी पड़ी, जिसके चलते श्रीलंका सीरीज में कई कड़े फैसले लिए गए। दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को एकदिवसीय फॉर्मेट से ड्रॉप कर दिया गया है और उनके स्थान पर इशान किशन (Ishan Kishan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) को सलामी बल्लेबाज के विकल्प के तौर पर चुना गया है।

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि रोहित शर्मा के साथ बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज इशान किशन को सलामी बल्लेबाजी करनी चाहिए और इस मुद्दे पर कोई चर्चा भी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इस सन्दर्भ में ESPNcricinfo से कहा कि, 'मैं हैरान हूं कि हम इस पर चर्चा कर रहे हैं, क्योंकि किसी बल्लेबाज ने पिछली पारी में दोहरा शतक बनाया है, इसलिए इशान किशन ही सलामी बल्लेबाज होना चाहिए। 35वें ओवर में 200 रन बना दिए थे, इसलिए आप इशान किशन से आगे किसी को नहीं देख सकते। उन्हें और लंबा समय देना होगा।'

गौतम गंभीर ने इशान किशन को लेकर आगे कहा कि, 'वह विकेट के पीछे भी कारगर साबित हो सकते हैं, इसलिए वह आपके लिए दो काम कर सकते हैं। तो मेरे लिए, यह चर्चा नहीं होनी चाहिए। अगर किसी और ने दोहरा शतक बनाया होता, तो मुझे लगता है कि हम उस व्यक्ति से बहुत खुश होते, लेकिन इशान किशन के साथ हम खुश नहीं दिख रहे हैं। क्योंकि हम अभी भी अन्य खिलाड़ियों के बारे में बात करना जारी रखते हैं। मेरे लिए सलामी बल्लेबाजी की बहस खत्म हो गई है।' आपको बता दें कि इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ 210 रनों की तूफानी पारी खेली थी।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment