अगले महीने वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने के लिए भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) और कुछ अन्य अनुबंधित खिलाड़ी अगले सप्ताह बेंगलुरू के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपनी फिटनेस क्षमताओं की जांच करेंगे। भारत 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगा। इस दौरे के लिए रोहित शर्मा की टीम 3 जुलाई को रवाना होगी।
आमतौर जब किसी दो अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाओं के बीच में एक बड़ा अंतर होता है, तो जो खिलाड़ी इस बीच किसी भी घरेलू टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होते हैं, उन्हें फिटनेस चेक करने के लिए एनसीए बुलाया जाता है। 28 जून से बेंगलुरू में दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) की भी शुरुआत होने वाली है, जिसका फाइनल मैच 12-16 जुलाई के बीच खेला जाएगा।
दिलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे इशान किशन
24 वर्षीय इशान किशन के पास वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले दिलीप ट्रॉफी का एक मैच खेलने का मौका था, लेकिन उन्होंने लाल गेंद के इस टूर्नामेंट में भाग लेने से इंकार कर दिया। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में टेस्ट फॉर्मेट में केएस भरत को मौका दे रही है लेकिन वह बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। डब्लूटीसी फाइनल में भी चयनकर्ताओं ने इशान किशन को एक आक्रमक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर स्क्वॉड में शामिल किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में केएस भरत को खेलने का मौका मिला था।
ऐसे में इशान किशन के पास मौका था कि वह दिलीप ट्रॉफी के पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन करके अपने आप को रेड-बॉल फॉर्मेट का एक अच्छा विकेटकीपर उम्मीदवाद घोषित कर सकते हैं। इशान किशन ने अपना आखिरी क्रिकेट मैच आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेला था। अब वह वेस्टइंडीज दौरे पर जा रहे हैं, जहां उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है।