इशांत शर्मा और केएल राहुल ने अपने करीबियों के साथ खुशनुमा समय बिताया

इशांत शर्मा और केएल राहुल अपने करीबियों के साथ
इशांत शर्मा और केएल राहुल अपने करीबियों के साथ

भारतीय क्रिकेटर्स इशांत शर्मा और केएल राहुल ने अपने करीबियों के साथ हाल ही में प्रकृति के बीच खुशनुमा समय बिताया। इन दोनों खिलाड़‍ियों ने भारतीय टीम के नेट्स सेशन के दौरान कड़ी मेहनत भी की।

कुछ और खिलाड़‍ियों ने भी यूके में शानदार जगहों पर अपने करीबियों के साथ ब्रेक के दौरान खुशनुमा समय बिताया था। इशांत शर्मा की पत्‍नी प्रतिमा सिंह ने अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की, जिसमें उनके साथ इशांत शर्मा, रजल अरोड़ा, केएल राहुल और आथिया शेट्टी नजर आ रहे हैं।

बता दें कि पिछले सप्‍ताह डरहम में काउंटी सेलेक्‍ट XI के खिलाफ अभ्‍यास मैच में इशांत शर्मा ने हिस्‍सा नहीं लिया था। केएल राहुल ने उस मैच में हिस्‍सा लिया था और शतक जमाकर टेस्‍ट टीम में जगह पाने के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी। भारत और इंग्‍लैंड के बीच 4 अगस्‍त से पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज शुरू होगी।

इशांत शर्मा और केएल राहुल दोनों ही आगामी सीरीज के लिए नेट्स पर कड़ी मेहनत करते हुए नजर आए थे। आगामी दिनों में ये दोनों खिलाड़ी इंट्रा स्‍क्‍वाड मैच में खेलते हुए नजर आएंगे।

केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में खिलाना चाहिए: वसीम जाफर

अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए वसीम जाफर ने भारतीय टेस्‍ट टीम में ओपनर्स के विकल्‍प बताए थे, जो कि शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद खाली है। जाफर ने कहा कि भारत को मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरूआत करना चाहिए। उन्‍होंने इसके पीछे का कारण भी बताया था।

जाफर ने कहा, 'यह मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के लिए बड़ा मौका होगा जबकि अग्रवाल को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। उनका अब तक का करियर शानदार रहा है। ऑस्‍ट्रेलिया में दो खराब प्रदर्शन के बाद उन्‍हें टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन मुझे भरोसा है कि उनका इस मौके पर पूरी तरह ध्‍यान होगा।'

जाफर ने आगे कहा, 'पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज काफी लंबी होगी, जो कि क्रिकेटर का करियर बना या बिगाड़ सकती है। मेरा मानना है कि केएल राहुल को अगर उन्‍हें ओपनिंग पर मौका नहीं दिया जाता है तो मिडिल ऑर्डर में फिट हो सकते हैं।'

Quick Links