अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए हैं। इस पावन घड़ी का इंतजार भारत के तमाम लोगों का करीब पिछले 500 वर्षों से था। अयोध्या में छह दिनों तक चले अनुष्ठान के बाद प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान हजारों की संख्या में वहां कई बड़ी हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। वहीं, सोशल मीडिया के जरिए भी सभी लोग एक-दूसरे को इसकी बधाई दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद अपने भारतीय फैंस को बधाई देने के लिए खास पोस्ट साझा किया।
बता दें कि राम मंदिर के इस ऐतिहासिक समारोह में भारत के कई दिग्गज क्रिकेटर शामिल हुए। इनमें सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली समेत कई क्रिकेटरों के नाम शामिल हैं।
बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एक पोस्ट किया। उन्होंने भगवान राम की भव्य तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,
जय श्री राम इंडिया।
वॉर्नर के इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं और उनके रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। ज्यादातर फैंस कमेंट्स में जय श्रीराम के लिखते दिखे। वहीं, कुछ फैंस वॉर्नर को आयोध्या आने का निमंत्रण भी देते नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर भारत में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं। वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के लिए मजेदार वीडियोस शेयर करते रहते हैं। वह अक्सर भारतीय गानों का इस्तेमाल करके रील्स बनाते हुए देखे जाते हैं।
क्रिकेट की बात करें, तो वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट के साथ वनडे फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज अब ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ टी20 फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा वह आईपीएल समेत विश्व की अन्य टी20 लीग्स में भी खेलते हुए फैंस को एंटरटेन करते दिखाई देंगे।