इंग्लैंड (England Cricket Team) के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) के लिए हाल ही में खत्म हुई एशेज सीरीज (Ashes Series) अच्छी नहीं रही। 41 साल के तेज गेंदबाज ने 4 टेस्ट में केवल पांच विकेट लिए। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज अपने पास बरकरार रखी, लेकिन इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर की। इसके बाद से एंडरसन के संन्यास पर काफी चर्चा हो रही है, लेकिन तेज गेंदबाज ने इस बीच 2024 में भारत दौरे पर जाने की इच्छा जताई है।
जेम्स एंडरसन को लगता है कि भारत में उनके पास मजबूत वापसी करने का मौका है और वो टीम की सफलता में योगदान दे सकेंगे। भारत में जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड भी अच्छा है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने भारत में 13 टेस्ट में 29.32 की औसत से 34 विकेट लिए हैं।
जेम्स एंडरसन ने द टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा, 'मैं कुछ महीनों का ब्रेक लेना चाहता हूं।' इस दौरान एंडरसन फिट रहने पर ध्यान देंगे और गेंदबाजी नहीं करना चाहेंगे। एंडरसन जानते हैं कि फॉर्म दोबारा हासिल करने के लिए आराम करना कितना जरूरी है।
उन्होंने लिखा, 'इंग्लैंड में जो बातचीत हुई, उसमें मैंने कहा कि जिस तरह मैदान पर योगदान देना चाहता था, वैसा नहीं हो सका, लेकिन मुझे लगता है कि नए साल में जब भारत दौरे पर जाएंगे तो मेरे पास योगदान देने के लिए काफी कुछ होगा।'
हालांकि, भारत दौरे पर एंडरसन को ले जाने का आखिरी फैसला चयनकर्ता करेंगे। अपनी क्षमता दिखाने को उत्सुक एंडरसन की योजना है कि अक्टूबर में गेंदबाजी करने लौटेंगे। उन्होंने कहा, 'इस गर्मी में आराम करूंगा और फिर अगले साल पर ध्यान दूंगा।'
एंडरसन ने फैसला किया है कि वो सितंबर में काउंटी मैचों पर ध्यान नहीं देंगे और अपनी फिटनेस व ट्रेनिंग पर पूरा ध्यान लगाएंगे। फैंस को उम्मीद होगी कि भारत दौरे पर तेज गेंदबाज को मौका मिले और एंडरसन अपना जलवा बिखेरने में कामयाब रहे। एंडरसन चाहेंगे कि उप-महाद्वीप स्थितियों में खुद को बेहतर तरीके से ढालकर इंग्लैंड को चैंपियन बनाएं। बता दें कि जेम्स एंडरसन ने अब तक 183 टेस्ट खेले, जिसमें 26.42 की औसत से 690 विकेट लिए।