रिकॉर्ड बनाने वाले जेम्‍स एंडरसन ने इनस्विंग गेंद के बारे में किया बड़ा खुलासा

जेम्‍स एंडरसन
जेम्‍स एंडरसन

जेम्‍स एंडरसन को आधुनिक युग में 'स्विंग का किंग' माना जाता है क्‍योंकि वह कलाई और गेंद की सीम में बिना ज्‍यादा बदलाए किए गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराते हैं। हालांकि, तेज गेंदबाज के साथ ऐसा मामला कभी नहीं था क्‍योंकि एंडरसन ने खुलासा किया कि इनस्विंग कला पर पकड़ बनाने में उन्‍हें करीब पांच साल लग गए।

इन स्विंग पर कम नियंत्रण और आस-पास खतरनाक कप्‍तानों के कारण जेम्‍स एंडरसन ने लंबे समय तक इनस्विंग गेंद नहीं डाली।

एंडरसन ने स्‍काय स्‍पोर्ट्स पर पूर्व इंग्लिश कप्‍तान नासिर हुसैन से बातचीत में कहा, 'इनस्विंग ने संभवत: पांच साल का सर्वश्रेष्‍ठ हिस्‍सा लिया, जहां मुझे विश्‍वास हो पाया कि अब टेस्‍ट मैच में इसका उपयोग कर सकता हूं। इनस्विंग सही करने के लिए बहुत अभ्‍यास किया। मेरे करियर के शुरूआती समय में मेरे कुछ कप्‍तान डरावने थे। मैं खराब इनस्विंग डालकर उन्‍हें निराश नहीं करना चाहता था। तो मैंने इस कला को लंबे समय तक छुपाकर रखा।'

38 साल के एंडरसन ने स्विंग गेंद पर महारथ हासिल की है और मैदान पर वह कई प्रयोग करते हुए नजर आते हैं। तेज गेंदबाज ने कहा, 'भाग्‍य की बात है कि इतनी मेहनत के बाद मुझे अपनी शैली के साथ खेलने में काफी मजा आता है।'

कुक ने मुझे बधाई दी: एंडरसन

जेम्‍स एंडरसन ने एलेस्‍टेयर कुक को पीछे छोड़ा और इंग्‍लैंड के लिए सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट खेलने वाले खिलाड़ी बने। तेज गेंदबाज इस समय न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में व्‍यस्‍त हैं।

एंडरसन ने कहा कि एलेस्‍टेयर कुक ने उन्‍हें इस उपलब्धि पर बधाई दी। एंडरसन ने कहा, 'कुक ने कल रात मुझे बधाई दी। यह अतुल्‍नीय है कि उनके जैसे दिग्‍गज से आगे निकलना, जिनका मैं काफी सम्‍मान करता हूं। हम कई सालों से करीबी दोस्‍त हैं और यह शर्म की बात है कि वो यहां अनुभव साझा करने के लिए नहीं है।'

जेम्‍स एंडरसन जब गेंदबाजी करने आएंगे तो उनकी नजर एक खास रिकॉर्ड पर होगी। एंडरसन ने अब तक 616 टेस्‍ट विकेट लिए हैं और वह भारत के पूर्व दिग्‍गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले (619 विकेट) को पीछे छोड़ना चाहेंगे। एंडरसन को कुंबले की बराबरी करने के लिए तीन विकेट की दरकार है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now