एडिलेड की तेज पिच पर पिंक बॉल के बर्ताव से चिंतित हैं जेम्‍स एंडरसन

जेम्‍स एंडरसन ने पिंक बॉल टेस्‍ट को लेकर बड़ा बयान दिया है
जेम्‍स एंडरसन ने पिंक बॉल टेस्‍ट को लेकर बड़ा बयान दिया है

जेम्‍स एंडरसन (James Anderson) के लिए इंग्‍लैंड (England Cricket team) के बाहर भले ही यह पसंदीदा मैदान हो, लेकिन वो एडिलेड ओवल में कुछ भी चीज हल्‍के में लेने के लिए तैयार नहीं है। पिछली बार जेम्‍स एंडरसन ने पिंक बॉल से कहर मचाया था और एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया था।

एंडरसन ने कहा कि उन्‍होंने एडिलेड में खेले गए अधिकांश पिंक बॉल टेस्‍ट देखे हैं और वह ग्राउंड के तेज बर्ताव से चिंतित हैं। 39 साल के तेज गेंदबाज ने कहा, 'मैंने आखिरी बार सफलता हासिल की थी। मगर निश्चित ही यह थोड़ी तेज है।'

एंडरसन ने आगे कहा, 'यह नहीं बताया गया कि गेंद ज्‍यादा स्विंग होगी या गति लेगी या कुछ अलग होगा। यहां आमतौर पर अच्‍छी पिच होती है। और जब पिच अच्‍छी हो, अगर सूरज निकले, तो फिर गेंदबाजों को मदद नहीं मिलेगी। मैच के दौरान ऐसा समय भी आएगा जब गेंद से थोड़ी ज्‍यादा मदद मिलेगी। उस समय का फायदा उठाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा।'

एंडरसन पांचवीं बार एडिलेड ओवल पर टेस्‍ट मैच खेलेंगे। उन्‍होंने यहां की अपनी यादें साझा की। एंडरसन ने कहा, 'यह संभवत: अच्‍छे समय से ज्‍यादा हमने शिकस्‍त झेली है। मगर मेरा मानना है कि यह यूके के बाहर मेरा पसंदीदा मैदान है। मेरा यहां अच्‍छा और खराब दोनों प्रकार का समय रहा है। मगर मैंने यहां हर मैच का लुत्‍फ उठाया है। हमने 2006/07 में कुछ दिन अच्‍छा खेला, लेकिन फिर खराब दिन के साथ मैच समाप्‍त किया था। मुझे याद है कि 2003 में इंग्‍लैंड की जर्सी में मेरे सर्वश्रेष्‍ठ वनडे मैचों में से एक था।'

इस सप्‍ताह वो मेरे बारे में अच्‍छी बातें नहीं करेंगे: जेम्‍स एंडरसन

उन्‍होंने आगे कहा, 'हमें उम्‍मीद है कि अच्‍छा प्रदर्शन करें और खराब से ज्‍यादा अच्‍छा मैच खेले। यह शानदार मैदान है। यहां इतिहास है और हमें यहां खेलना पसंद है। मैंने पहली बार यहां खेला था, उसकी तुलना में मैदान बदला है, लेकिन जिस तरह उन्‍होंने मैदान में बदलाव किया है, वो शानदार है। यहां का माहौल शानदार है और एडिलेड में लोगों को क्रिकेट पसंद है।'

जेम्‍स एंडरसन को पहले टेस्‍ट में शामिल नहीं किया गया था। उन्‍होंने कहा कि ब्रिस्‍बेन में ऑस्‍ट्रेलियाईयों द्वारा उनके लिए कहे गए अच्‍छे शब्‍द अच्‍छा आश्‍चर्य रहा, लेकिन उन्‍हें उम्‍मीद है कि एडिलेड में अगर वो मैदान संभालते हैं तो इसमें बदलाव दिखेगा।

जेम्‍स एंडरसन ने कहा, 'हां, मेरे ख्‍याल से यह अच्‍छा सरप्राइज था। उन्‍होंने मेरे लिए अच्‍छी चीजें कही। मगर मुझे भरोसा है कि इस सप्‍ताह वो मेरे बारे में अच्‍छी बातें नहीं कहेंगे। पिछले कुछ सालों में मैंने तरोताजा रहने के लिए लंबी सीरीज में कुछ मैच नहीं खेले हैं। पिछले कुछ सालों में मैंने इसकी आदत बनाई है, लेकिन मेरा पूरा ध्‍यान अपनी गेंदबाजी और फिटनेस पर है ताकि अच्‍छा प्रदर्शन कर सकूं। तो अगर कप्‍तान मुझे टीम में चाहेंगे तो मैं तैयार हूं।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now