'अपनी बेस्‍ट फ्रेंड के साथ शादी किए हुए एक महीना पूरा हुआ': बुमराह ने संजना के लिए किया स्‍पेशल पोस्‍ट

जसप्रीत बुमराह ने संजना गणेशन से शादी की थी
जसप्रीत बुमराह ने संजना गणेशन से शादी की थी

भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह पिछले महीने पूरे समय सुर्खियों में बने हुए थे। पहली बार बुमराह मैदान पर अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए नहीं बल्कि शादी की खबरों के कारण सुर्खियों में रहे। बुमराह ने स्‍पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन से गोवा में निजी समारोह में शादी की और बाद में अपनी शादी के कई फोटोज शेयर किए, जो फैंस को काफी पसंद आए।

27 साल के बुमराह ने 15 मार्च को संजना गणेशन को अपना हमसफर बनाया था। इस दौरान बुमराह ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्‍ट और इंग्‍लैंड के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज में हिस्‍सा नहीं लिया। शादी के बाद बुमराह ने आईपीएल 2021 में क्रिकेट एक्‍शन में वापसी की। आईपीएल में बुमराह मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्‍व करते हैं। बुमराह ने गुरुवार को शादी का एक महीना पूरा होने पर संजना के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर किया।

बुमराह ने पत्‍नी संग खूबसूरत फोटो डाला

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने संजना गणेशन के साथ खूबसूरत फोटो पोस्‍ट की है। बुमराह ने संजना को अपना बेस्‍ट फ्रेंड बताते हुए कहा कि अब उनकी शादी हो चुकी है। बुमराह ने फोटो के साथ कैप्‍शन लिखा, 'एक महीने का प्‍यार, पेट दुखने तक हंसना, खराब मजाक, लंबी बातें और शांति। अपनी बेस्‍ट फ्रेंड से शादी किए हुए एक महीना हुआ।'

संजना गणेशन एक सफल स्‍पोर्ट्स प्रेजेंटर हैं। शादी के बाद इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान वह अपने काम पर लौट आईं। आईपीएल 2021 में भी संजना गणेशन प्रेजेंटर की भूमिका निभा रही हैं। इससे पहले भी संजना गणेशन कई क्रिकेट टूर्नामेंट्स और विश्‍व कप में प्रेजेंटर की भूमिका निभा चुकी हैं। संजना गणेशन खेल चैनल पर केकेआर के लिए शो भी होस्‍ट करती हैं। मजेदार बात यह है कि इस जोड़ी ने अपनी रिलेशनशिप की बात पूरे समय छिपाए रखी और शादी भी गुपचुप अंदाज में की।

मुंबई इंडियंस को खिताब दिलाने के लिए बेकरार बुमराह

जसप्रीत बुमराह का पूरा ध्‍यान आईपीएल में लगा हुआ है। तेज गेंदबाज ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 26 रन देकर दो विकेट चटकाए थे। इसके बाद बुमराह ने केकेआर के खिलाफ 19वां ओवर शानदार डाला, जिसकी बदौलत आईपीएल 2021 में मुंबई ने पहली जीत हासिल की। बुमराह ने पिछले सीजन में भी मुंबई के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। तब उन्‍होंने 15 मैचों में 27 विकेट चटकाए थे।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Be the first one to comment