इंग्‍लैंड दौरे पर टीम इंडिया में नहीं चुने जाने के बाद जयदेव उनादकट ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

जयदेव उनादकट
जयदेव उनादकट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए 20 सदस्‍यीय भारतीय टीम की घोषणा की। प्रमुख स्‍क्‍वाड के साथ चार स्‍टैंडबाय खिलाड़‍ियों को शामिल किया गया, जो टीम के साथ इंग्‍लैंड जाएंगे।

प्रमुख स्‍क्‍वाड में कोई हैरानीभरा फैसला देखने को नहीं मिला और चयन समिति ने पहले से आजमा चुके खिलाड़‍ियों को मौका दिया। इस बीच स्‍टैंडबाय खिलाड़‍ियों में हैरानीभरे चयन देखने को मिले जब बीसीसीआई ने युवाओं को घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन का ईनाम दिया। प्रमुख टीम के साथ इंग्‍लैंड जाने वाले चार स्‍टैंडबाय खिलाड़ी हैं- अभिमन्‍यू ईस्‍वरन, प्रसिद्ध कृष्‍णा, आवेश खान और अरजान नागवसवाला।

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल और इंग्‍लैंड दौरे पर चुनी गई टीम से खासे निराश नजर आए। गणेश ने अधिकारियों पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को नजरअंदाज करने पर भड़ास निकाली। उनादकट ने 2010 में भारतीय टीम के लिए एकमात्र टेस्‍ट मैच खेला था, जिसमें उन्‍होंने 3.88 की इकोनॉमी से रन खर्च किए थे जबकि विकेट नहीं ले सके थे।

जयदेव उनादकट ने दिया ये जवाब

हालांकि, 29 साल के जयदेव उनादकट ने फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में कई शानदार प्रदर्शन किए हैं और भारतीय टीम में शामिल होने की अपनी दावेदारी पेश की है। उनादकट ने अपने नेतृत्‍व में सौराष्‍ट्र को रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाया था और 2019-20 सीजन में रिकॉर्ड 67 विकेट चटकाए थे।

गणेश बोर्ड द्वारा उनादकट को नजरअंदाज किए जाने से निराश थे और उन्‍होंने अपनी बात ट्विटर के जरिये जाहिर की। गणेश ने ट्वीट किया, 'भारतीय टेस्‍ट स्‍क्‍वाड में शामिल होने के लिए जयदेव उनादकट को और क्‍या करने की जरूरत है। यह देखकर बुरा लगता है कि उन्‍हें दोबारा नजरअंदाज किया गया और वो भी तब जब वह फर्स्‍ट क्‍लास स्‍तर पर साल दर साल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।'

इस ट्वीट ने जयदेव उनादकट का ध्‍यान भी खींचा और वह पूर्व तेज गेंदबाज की चिंता से काफी अच्‍छा महसूस कर रहे थे। गणेश के ट्वीट पर उनादकट ने जवाब दिया, 'आपकी चिंता ने मुझे ज्‍यादा प्रोत्‍साहित किया है। अगला सीजन आने दो।'

विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप और इंग्‍लैंड के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पन्त (कीपर), रवि अश्विन, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर,जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव।

फिटनेस पास होने पर केएल राहुल और रिद्धिमान साहा को लिया जाएगा।

स्टैंडबाय खिलाड़ी- अभिमन्यू ईस्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अर्जन नागवासवाला।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications