इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारत (IND vs ENG) के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जमाया। रूट ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से वह अपनी लय दोबारा हासिल करने में कामयाब हुए थे।
रूट पिछले पांच टेस्ट में अर्धशतक जमाने में नाकाम रहे थे। उन्होंने भारत के खिलाफ पहली पारी में 64 और दूसरी पारी में 109 रन की दमदार पारी खेली। रूट के 21वें टेस्ट शतक की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 303 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड की पहली पारी 183 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
रूट ने कहा, 'बड़ा स्कोर बनाकर बहुत अच्छा महसूस हुआ, जिससे हम मैच जीतने की स्थिति में पहुंच सके। मुझे श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज खेलकर फायदा हुआ।' रूट ने श्रीलंका के खिलाफ जून-जुलाई में खेली गई सीरीज में 68 और 79 रन की उम्दा पारियां खेली थीं।
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान ने कहा, 'इस मैच में आने से पहले कुछ लाल गेंद क्रिकेट खेलना अच्छा होता, लेकिन मुझे लगता है कि 50 ओवर क्रिकेट खेलने से मेरी बल्लेबाजी में लय लौटी।'
रूट ने कहा कि वनडे क्रिकेट खेलने में कुछ तकनीकी बदलाव करने से उन्हें फायदा मिला। उन्होंने कहा, 'न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के बाद मैंने कुछ चीजें बदली। मुझे महसूस हुआ कि इससे काफी सुधार हुआ। मैं पहले से ज्यादा लंबा खड़ा हो रहा हूं। मेरा बल्ला जल्दी लय में आ रहा है। मुझे महसूस हो रहा है कि मेरे हाथों में लय लौट रही है। मुझे पता चला कि 50 ओवर क्रिकेट से मेरे लाल गेंद क्रिकेट को बड़ी मदद मिली।'
टीम को खल रही जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स की कमी: जो रूट
रूट ने कहा कि इंग्लैंड की टीम इस समय कड़े समय से गुजर रही है। टीम को चोटिल तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मानसिक भलाई के लिए क्रिकेट से अनिश्चितकाल तक ब्रेक लेने वाले बेन स्टोक्स की कमी खल रही है।
इंग्लिश टेस्ट कप्तान ने कहा, 'हम इस समय थोड़ा कड़े समय से गुजर रहे हैं। मगर ड्रेसिंग रूम में ऐसे मजबूत किरदार मौजूद हैं और वह आगे चलकर अधिक मजबूत बनेंगे क्योंकि हमें अच्छी शुरूआत करने की जरूरत है। अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में बदलने की जरूरत है।'
रूट ने अपने फॉर्म के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'मैं अगर अपने फॉर्म की बात करूं तो बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मैं बस इसे जारी रखना चाहता हूं।'