बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में मिली जीत के बाद अफगानिस्तान के कोच ने अपने स्पिनरों की तारीफ की

Bangladesh v Afghanistan - DP World Asia Cup
Bangladesh v Afghanistan - DP World Asia Cup (Pic Credit: Getty Images)

बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ पहले वनडे मैच में मिली जीत के बाद अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के कोच जोनाथन ट्रॉट (Jonathan Trott) अपनी स्पिन गेंदबाजी डिपार्टमेंट से काफी खुश है। उन्होंने कहा है कि हमारे स्पिनरों ने उस विकेट पर चमक बिखेरी जहां पर हमें लग रहा था कि गेंद स्पिन से ज्यादा हमारे लिए सीम होगी।

बांग्लादेश के चटगांव में बुधवार को हुए पहले मुकाबले में डीएलएस प्रणाली के तहत अफगानिस्तान ने मेजबान बांग्लादेश को 17 रनों से हरा दिया था। बारिश के कारण इस मैच को 43 ओवर का कर दिया गया था, जिसमें बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 169 रन बनाएं थे। अफगानिस्तान की स्पिन तिकड़ी राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी ने कुल मिलाकर 69 देकर 5 विकेट झटकें थे। दोबारा बारिश आने पर डीएलएस के तहत अफगानिस्तान को इस मैच को जीतने के लिए 20 ओवर में 66 रन चाहिए थे, मगर उन्होंने लक्ष्य से 17 रन आगे रहते हुए 2 विकेट गवां कर 83 रन बनाएं थे जिसके चलते उन्होंने इस मुकाबले को जीत लिया।

स्पिनरों ने दिखाया अपना दम - जोनाथन ट्रॉट

ट्रॉट ने पहले वनडे के संदर्भ में कहा कि उनके तेज गेंदबाजो ने नयी गेंद से अच्छी गेंदबाजी नहीं की मगर उनके स्पिनर लाजावाब रहे। उन्होंने अपने कौशल और गुणवत्ता का दम दिखाया। ट्रॉट ने कहा,

आज की पिच ने स्पिनरों को थोड़ी मदद की लेकिन उनके पास बांगलादेश के बल्लेबाज पर दबाव डालने के कुछ अच्छे कौशल थे। इन बांग्लादेशी बल्लेबाजों में बहुत से आत्मविश्वास से भरे होंगे जो टेस्ट मैच खेल कर आए होंगे। लेकिन हमारे स्पिनर्स ने उस पिच पर अपनी गुणवत्ता बिखेरी, जिसे हमने सोचा था कि यह हमारे लिए स्पिन से ज्यादा सीम करेगी।

ट्रॉट ने पिच की असमान उछाल का भी उल्लेख किया और कहा कि उनकी टीम ने परिस्तिथी को पढ़ा कर अच्छा खेल दिखाया। ट्रॉट ने कहा,

हमें यह उम्मीद नहीं थी कि पिच में इतनी असमान उछाल होगी जितनी हुई। यह आश्चर्य वाली चीज है। आमतौर पर चटग्राम में थोड़ा और इस प्रकार का उछाल होता है। मुझे लगता है हमने अच्छी तरह समायोजन किया। हमने परिस्तिथी को पढ़ा। हमने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications