आईपीएल 2022 (IPL 2022) के शुरूआती कुछ मैचों के लिए लगभग सभी फ्रेंचाइजियों के कुछ प्रमुख विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे लेकिन अब धीरे-धीरे उनका आगमन शुरू हो चुका है। इसी क्रम में पंजाब किंग्स (PBKS) के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) भी मुंबई पहुँच चुके हैं। यह बल्लेबाज इंग्लैंड के वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज का हिस्सा था और सीरीज के दौरान कुछ बेहतरीन पारियां भी खेली थी। हालांकि कैरेबियाई टीम ने आखिरी टेस्ट जीतकर 1-0 से सीरीज अपने नाम कर ली।
बेयरस्टो अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए दूसरे मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे क्योंकि उन्हें तीन दिन का क्वारंटाइन पूरा करना होगा। ऐसे में यह खिलाड़ी हमें 3 अप्रैल को पंजाब के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में खेलता नजर आ सकता है।
पंजाब किंग्स ने बेयरस्टो के आगमन की पुष्टि करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया।
जॉनी बेयरस्टो ने भी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा,
यहाँ होना अच्छा है !!
आपको बता दें कि जॉनी बेयरस्टो ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए 2019 में की थी और तब से फ्रेंचाइजी के अहम बल्लेबाज रहे। हालांकि इस सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था और मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 6.75 करोड़ में खरीदा था। बेयरस्टो ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 28 मैचों में 142.19 के स्ट्राइक रेट से 1038 रन बनाये। आईपीएल में इनके नाम एक शतक और 7 अर्धशतक दर्ज हैं।
आईपीएल 2022 के लिए PBKS का स्क्वाड
मयंक अग्रवाल (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, संदीप शर्मा, बलतेज सिंह, कगिसो रबाडा, ऋतिक चटर्जी, शाहरुख़ खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, नाथन एलिस, प्रेरक मांकड, इशान पोरेल, राहुल चाहर, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत बरार, वैभव अरोड़ा, अंश पटेल, राज अंगद बावा, बेनी हॉवेल, शिखर धवन, ऋषि धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजापक्सा।