आईपीएल 2022 में राजस्‍थान रॉयल्‍स में किस एक खिलाड़ी से जुड़ना चाहेंगे? जोस बटलर ने दिया जवाब

जोस बटलर ने बताया कि वो राजस्‍थान रॉयल्‍स में किस खिलाड़ी से जुड़ना चाहते हैं
जोस बटलर ने बताया कि वो राजस्‍थान रॉयल्‍स में किस खिलाड़ी से जुड़ना चाहते हैं

इंग्‍लैंड (England Cricket team) के प्रमुख विकेटकीपर बल्‍लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) आगामी आईपीएल (IPL 2022) की तैयारियों में जुटे हुए हैं। बटलर ने बताया कि आगामी सीजन में राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) के किस एक खिलाड़ी से वो जुड़ना चाहेंगे।

आईपीएल 2022 की शुरूआत 26 मार्च को होगी, लेकिन राजस्‍थान रॉयल्‍स अपना पहला मैच 29 मार्च को खेलेगी। राजस्‍थान रॉयल्‍स द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में बटलर ने कहा, 'मेरा ध्‍यान कई लोगों से जुड़ने पर है, विशेषकर चहल। मैंने उनके खिलाफ कई बार खेला और वो टीम के मजेदार चरित्रों में से एक लगते हैं। तो उनको अपनी टीम में पाने पर मेरा ध्‍यान है।'

बटलर ने आगे कहा, 'यहां पडिक्‍कल भी है, जिसने पिछले साल हमारे खिलाफ शतक जमाया था। मेरे ख्‍याल से वो शानदार युवा खिलाड़ी है और उनसे मिलने की उत्‍सुकता है।'

बटलर ने आईपीएल के 6 सीजन में 65 मैच खेले और 150 के स्‍ट्राइक रेट से 1968 रन बनाए हैं। बटलर अब टीम के अनुभवी खिलाड़ी बन गए हैं और इस भूमिका को निभाने के लिए तैयार हैं।

बटलर ने कहा, 'सीनियर खिलाड़ी के नाते मेरा काम दूसरे खिलाड़ी को विश्‍वास देना है। युवाओं को खेलने की स्‍वतंत्रता देना है। उनके लिए निडर होना जरूरी है तो मुझे उनके लिए यह मौका बढ़ाकर देना चाहेंगे।'

जोस बटलर ने आगे कहा, 'मुझे याद है जब मैं युवा था, तो सिर्फ पांच मिनट की बातचीत से काफी आगे तक मदद मिलती थी। मैं इसी अंदाज में युवाओं की मदद करना चाहता हूं।'

राजस्‍थान रॉयल्‍स स्‍क्‍वाड के बारे में बात करते हुए बटलर ने कहा, 'यह टीम के लिए उत्‍साहजनक समय है। नई शुरूआत और नई टीम का निर्माण। यहां लक्ष्‍य आईपीएल जीतना है और मैं योगदान देने के लिए तत्‍पर हूं।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now