एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) के वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ने को लेकर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वनडे क्रिकेट में एबी डीविलियर्स का ये रिकॉर्ड तोड़ना असंभव है। बटलर के मुताबिक वो इसकी कोशिश जरूर करेंगे लेकिन ये काफी मुश्किल है।
एबी डीविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2015 में वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने सिर्फ 31 गेंद पर 8 चौके और 10 छक्के की मदद से धुआंधार शतक लगा दिया था। डीविलियर्स ने उस मैच में सिर्फ 44 गेंद पर 149 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी के दौरान कुल 16 छक्के लगाए थे।
एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ना असंभव है - जोस बटलर
ईएसपीएन क्रिकेट मंथली पर जोस बटलर से जब पूछा गया कि क्या वो एबी डीविलियर्स के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा,
मैं कोशिश करुंगा लेकिन ये लगभग असंभव है। सिर्फ 31 गेंद पर शतक लगाना आसान नहीं है। मैंने सबसे तेज शतक 46 गेंद पर लगाया था तो कुल मिलाकर 15 गेंदों का फर्क है जो काफी ज्यादा है। मुझे लगा था कि मैंने तब काफी तेज गति से रन बनाया है। मेरे हिसाब से एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड सुरक्षित है।
आपको बता दें कि जोस बटलर इस वक्त द हंड्रेड टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। उनकी कप्तानी में मैनेचेस्टर ओरिजिनल्स ने फाइनल में जगह बना ली है। एलिमिनेटर मुकाबले में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने साउदर्न ब्रेव को 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउदर्न ब्रेव ने निर्धारित 100 गेंद पर 1 विकेट खोकर 196 रनों का विशाल स्कोर बनाया। हालांकि इसके बावजूद मैनचेस्टर ने इस टार्गेट को 96 गेंद पर 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जोस बटलर ने 46 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 82 रनों की धुआंधार पारी खेली।