कामरान अकमल ने Independence Day विश करने पर की गलती, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

कामरान अकमल
कामरान अकमल

स्‍वतंत्रता दिवस (Independence Day) अनोखे अंदाज में कई देशों द्वारा मनाया जाता है। भारत और पाकिस्‍तान में भी इसका महत्‍व अहम है। भारत 15 अगस्‍त को अपना स्‍वतंत्रता दिवस मनाता है जबकि पाकिस्‍तान 14 अगस्‍त को इसका जश्‍न मनाता है।

Ad

पाकिस्‍तान के विकेटकीपर बल्‍लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने 14 अगस्‍त को पाकिस्‍तान के लोगों को स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर शुभकामना दी। कामरान अकमल ने सोशल मीडिया के जरिये अपने देशवासियों को स्‍वतंत्रता दिवस पर शुभकामना दी।

हालांकि, कामरान अकमल का जमकर मजाक बना। ट्विटर यूजर्स ने पाकिस्‍तान के विकेटकीपर बल्‍लेबाज को जमकर लताड़ा। दरअसल, कामरान अकमल ने एक बड़ी चूक कर दी, जिसके बाद उनकी जमकर किरकिरी हुई। कामरान अकमल ने इंडिपेंडेंस डे की स्‍पेलिंग गलत लिख दी।

कामरान अकमल ने इंडिपेंडेंस की जगह इंडिपेंस डे लिखकर शुभकामनाएं दी। इसके बाद पाकिस्‍तानी क्रिकेटर को ट्विटर यूजर्स की आलोचना सहनी पड़ी

कामरान अकमल के पोस्‍ट पर देखें यूजर्स के रिएक्‍शंस:

Ad
Ad

(आपके लिए इज्‍जत है भाई। आप एकमात्र व्‍यक्ति हैं जो ब्रिटीश से बदला ले रहा है। उन्‍होंने हमारे देश के साथ जो किया, आप वो ही हाल उनकी भाषा का कर रहे हो।)

Ad

(1947 में ब्रिटिश से इंडिपेंस और इंग्लिश से इंडिपेंडेंस?)

Ad

(ब्रिटिशर्स पर सटीक बदला। आप पर गर्व है भाई।)

Ad

(ट्विटर इस ट्वीट को देखने के बाद अकमल से- निर्लज्‍ज, तू फिर आ गया।)

Ad

(इस बीच अपनी गलती का एहसास करने के बाद कामरान अकमल।)

Ad

(आपका बेस्‍ट है ट्वीट, सभी पाकिस्‍तानियों को आप पर गर्व है। इंडिपेंस डे को आप शुभकामना हो।)

Ad

(अल्‍लाह पाकिस्‍तान को उसके इंडिपेंस दिवस पर ब्‍लास्‍ट करे। पीस इन रेस्‍ट 'मदर फ्रॉम अनादर ब्रदर।)'

Ad

(लड़कों ने इंग्लिज अच्‍छे से कही।)

Ad

(अन्‍य लोगों के अपने कीबोर्ड में ऑटोकरेक्‍ट होता है। कामरान अकमल के पास ऑटोरांग है।)

(उनको ट्रोल करना बंद करो। कम से कम उन्‍होंने पाकिस्‍तानी स्‍कूल में अपनी जिंदगी जोखिम में डालने के बाद अक्षर तो सीखा।)

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications