'टीम इंडिया इतनी शक्तिशाली है कि एक समय पर तीन टीमें अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेल सकती हैं' 

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

पाकिस्‍तान के पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज कामरान अकमल ने दावा किया कि भारतीय टीम इस समय इतनी शक्तिशाली है कि अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वो अपनी तीन अलग टीमें उतार सकती है। कामरान अकमल ने इस संबंध में यह बयान दिया कि भारतीय टीम अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में जल्‍द ही अपनी दो टीमें उतारने वाली है।

विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम इंग्‍लैंड दौरे पर टेस्‍ट सीरीज में व्‍यस्‍त होगी। वहीं एक और भारतीय टीम जुलाई में श्रीलंका दौरे पर सीमित ओवर सीरीज खेलने जाएगी। अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कामरान अकमल ने पिछले कुछ सालों में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में भारत के एकदम सही तरीके से आगे बढ़ने को श्रेय दिया है।

कामरान अकमल ने कहा, 'भारत की मानसिकता को पूरा श्रेय जाता है। दो टीमें जल्‍द ही एक समय खेलती दिखेंगी। एक इंग्‍लैंड और एक श्रीलंका में। भारत की क्रिकेट परंपरा इतनी मजबूत है कि वो एक समय में तीन अंतरराष्‍ट्रीय टीमें मैदान पर उतार सकते हैं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि ग्रासरूट स्‍तर पर वो कोई समझौता नहीं करते।'

अकमल ने पूर्व भारतीय कप्‍तान राहुल द्रविड़ का उदाहरण दिया, जिन्‍होंने एनसीए अध्‍यक्ष बनने से पहले भारत ए और अंडर-19 टीम को कोचिंग दी। कामरान अकमल ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से राहुल द्रविड़ सात-आठ साल से बीसीसीआई के साथ काम कर रहे हैं। देखिए वो भारतीय क्रिकेट को कहां ले गए। द्रविड़ ने ग्रासरूट स्‍तर पर भारत के लिए अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेटर तैयार किए। फिर भारतीय टीम में उन्‍हें रवि शास्‍त्री से अच्‍छा मार्गदर्शन मिल रहा है।'

कामरान अकमल ने आगे कहा, 'कप्‍तान के रूप में पहले एमएस धोनी और अब विराट कोहली टीम को अच्‍छे से लेकर आगे बढ़ रहे हैं। इस बीच जब कोहली ब्रेक ले तो रोहित शर्मा टीम का नेतृत्‍व करते हैं। कप्‍तानी के विकल्‍प देखिए कि उनके पास कितने हैं। अगर रोहित चोटिल हैं तो उनके पास केएल राहुल है। अगर बड़े खिलाड़ी उपलब्‍ध नहीं है तो भी भारतीय टीम को फर्क नहीं पड़ता।'

बड़ा बयान देते हुए कामरान अकमल ने कहा कि अगर भारतीय टीम अपनी सी टीम भी श्रीलंका भेजे तो वह जीत जाएगी। ध्‍यान हो कि श्रीलंका को हाल ही में बांग्‍लादेश के हाथों वनडे सीरीज में शिकस्‍त का सामना करना पड़ा है।

बीसीसीआई खिलाड़‍ियों की हर तरह से मदद करता है: कामरान अकमल

कामरान अकमल के मुताबिक भारत के अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में बढ़ने का एक और कारण यह भी है कि खिलाड़‍ियों का आर्थिक रूप से अच्‍छा ध्‍यान रखा जाता है।

उन्‍होंने कहा, 'आर्थिक रूप से खिलाड़‍ियों की बीसीसीआई मदद करता है, जो काफी मायने रखता है। आईपीएल में दुनियाभर के खिलाड़ी हिस्‍सा लेते हैं। युवा भारतीयों को दिग्‍गजों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिलता है, जिससे उनका विश्‍वास बढ़ता है। सभी भारतीय कप्‍तान सौरव गांगुली से लेकर विराट कोहली तक ने भारतीय टीम की ईमानदारी से सेवा की और टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। भारतीय क्रिकेट की हर कोई तारीफ करता है।'

भारतीय टीम अब 18 जून को क्रिकेट एक्‍शन में नजर आएगी जब न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वो विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी।

Quick Links