आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) अब कुछ ही महीने दूर है। इस प्रतियोगिता का आयोजन भारत में होना और जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। इस टूर्नामेंट के दौरान कुल 47 मैच होने की संभावना है। इसी बीच विश्व कप से जुड़ी एक बड़ी जानकारी बाहर निकल कर आ रही है, और ये जानकारी वर्तमान में विश्व क्रिकेट के बड़े क्रिकेट सितारों में शुमार न्यूजीलैंड के एकदिवसीय कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को लेकर है। माना जा रहा है कि 32 वर्षीय खिलाड़ी आगामी वर्ल्ड कप में खेलते दिख सकते है, क्योंकि वो अपने घुटने की चोट से बहुत जल्द उबर रहे है।
विलियमसन इस साल आईपीएल 2023 के दौरान बाउंड्री पर फिल्डिंग करते वक्त बुरी तरह चोटील हो गये थे, जिसके बाद उन्हें पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा था। उनके घुटने की चोट इतनी गंभीर थी कि डाॅक्टरों ने उन्हें क्रिकेट से 6-8 महीने तक दूरी बनाये रखने की सलाह दी थी।
विलियमसन की चोट को लेकर हाल में ही न्यूजीलैंड के हेड कोच ने भी जानकारी साझा की है और कहा है कि,
पहले हम इस दिग्गज खिलाड़ी को विश्व कप में मेंटर बना कर भारत भेजना चाह रहे थे, मगर अब उनकी तेज गती से हो रही सुधार को देख कर ऐसा लगता है कि वो टूर्नामेंट के नजदीक आते- आते टीम के साथ खिलाड़ी के रुप में जुड़ जाएंगे।
विलियमसन ने फैंस को बताया अपनी चोट का हाल
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर विलियमसन की एक वीडियो साझा की, जिसमें वे अपनी चोट से उबरने के लिए विभीन्न प्रकार की एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के जरिए न्यूजीलैंड के एकदिवसीय कप्तान ने अपने फैंस को भी संबोधित किया और कहा,
मुझे पहले इतनी लंबी चोट कभी नहीं लगी थी, लेकिन दूसरे लोगों से बातचीत करने से मुझे यह अनुभव हुआ है कि बहुत आगे की ओर देखने की बजाय हर हफ्ते पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इसलिए, मैं वर्तमान में सिर्फ़ हफ्ते-से-हफ्ते अपनी प्रगति को बनाए रखने का प्रयास कर रहा हूँ।
उन्होंने आगे कहा कि इस साल अक्टूबर और नवंबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में मैदान पर वापसी से पहले उनकी सबसे अहम प्राथमिकता यह है कि उनके घुटने की चोट पूरी तरह से ठीक हो जाए।