न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के नियमित कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) पिछले कुछ महीनों से क्रिकेट से दूर हैं। आईपीएल (IPL 2023) के ओपनिंग मैच में उनके घुटने में चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें टूर्नामेंट छोड़कर अपने देश वापस लौटना पड़ा था। इसके बाद विलियमसन की घुटने की सर्जरी हुई थी और अभी वह इस चोट से रिकवर कर रहे हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है जिसमें वह अपनी बेटी के साथ घर में ही क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, मंगलवार को कीवी कप्तान केन विलियमसन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपनी बेटी संग क्रिकेट खेलने का लुत्फ उठा रहे हैं। वीडियो में देखा सकता है कि विलियमसन पहले से काफी फिट नजर आ रहे हैं। विलियमसन अपनी बेटी के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे हैं। वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
पहला प्रतिस्पर्धी गेम वापस। बल्ले को वापस पकड़कर अच्छा लगा।
केन विलियमसन की इस पोस्ट पर फैंस अपना खूब प्यार बरसा रहे हैं और कमेंट्स के जरिये अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ज्यादातर फैंस उनके जल्द ठीक होकर मैदान पर वापसी की कामना कर रहे हैं।
गौरतलब है कि दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज विलियमसन को अभी पूरी तरफ से फिट होने में लम्बा समय लगेगा। भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप 2023 में भी उनके खेल पाने की संभावना बिल्कुल ना के बराबर है। बता दें कि मेगा टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच में होगा।
केन विलियमसन का अंतरराष्ट्रीय करियर
32 वर्षीय केन विलियमसन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में क्रमश: 94 टेस्ट, 161 वनडे और 87 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टेस्ट में उन्होंने 54.89 की बेहतरीन औसत से 8124 रन बनाये हैं जिसमें 28 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में विलियमसन ने 47.83 की औसत से 6554 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 42 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। टी20 में कीवी कप्तान ने 33.29 की औसत से 2464 रन बनाये हैं जिसमें उन्होंने 17 अर्धशतक लगाए हैं।