वर्ल्ड कप 2023 से पहले न्यूजीलैंड टीम के लिए काफी अच्छी खबर सामने आई है। टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे। विलियमसन ने इंजरी के बाद वापसी कर ली है और वो इस बार वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे। इसको लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। केन विलियमसन ने कहा कि वो अपने रिहैबिलिटेशन को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं कर रहे थे और इंजरी से उबरने के लिए खुद को पूरा समय दिया। पूरी तरह से फिट होने के बाद ही वो टीम में वापसी कर रहे हैं।
दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहले मैच के दौरान बाउंड्री लाइन पर कैच पकड़ते हुए चोटिल हो गए थे। उन्हें दाएं घुटने में गंभीर चोट आई थी जिसके बाद उन्हें आईपीएल बीच में छोड़कर न्यूजीलैंड वापस लौटना पड़ा था। केन विलियमसन को अपने घुटने की सर्जरी करानी पड़ी थी और तबसे लेकर वो अभी तक मैदान से बाहर चल रहे थे। हालांकि अब न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस बात की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है कि केन विलियमसन वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा होंगे।
मैंने फिट होने के लिए बिल्कुल भी जल्दबाजी नहीं की है - केन विलियमसन
इसको लेकर केन विलियमसन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक इंजरी से उबरने के लिए उन्होंने किसी भी तरह की कोई जल्दबाजी नहीं की। रिपोर्ट्स से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
मैंने अपने रिहैब को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं की। मैं किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं चाहता था। मैंने ये सुनिश्चित किया कि पूरा समय लूं और जिस चीज की जरूरत है उस पर ध्यान दूं। कई सारी चीजें होती हैं जो इंजरी के दौरान आप कंट्रोल नहीं कर सकते हैं। मैनेजमेंट ने ये साफ मैसेज दिया था कि रिकवरी में लगे रहो और फिर देखते हैं कि आगे क्या होता है।