हैदराबादी या कराची बिरयानी दोनों में से कौन सी है बेहतर? वसीम अकरम ने बताया बड़ा अंतर, देखें मजेदार वीडियो 

Neeraj
Photo Courtesy: ICC And Youtube
Photo Courtesy: ICC And Youtube

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) 7 सालों के बाद भारतीय सरजमीं पर टूर्नामेंट खेलने के लिए आई है। जब से पाक टीम का हैदराबाद में आगमन हुआ है, तभी से हैदराबादी बिरयानी की चर्चा हर जगह हो रही है। इस बीच पाकिस्तानी खिलाड़ियों का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें वह कराची और हैदराबाद की बिरयानी की तुलना करते हुए नजर आये थे। अब पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम (Wasim Akram) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने दोनों बिरयानी के बीच में अंतर बताते हुए अपनी पसंदीदा बिरयानी बताई।

दरअसल, यह वीडियो पाकिस्तानी स्पोर्ट्स चैनल पर प्रसारित होने वाले एक शो के दौरान का है और पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक भी इस चर्चा का हिस्सा थे। 57 वर्षीय अकरम से जब बिरयानी का सवाल पूछा जाता है तो उन्होंने कहा कि, 'मैंने हैदराबादी बिरयानी भी खाई है, लेकिन मलिक को इसका ज्यादा अनुभव होगा।' इसके बाद अकरम ने अपने भारतीय दोस्तों से अनुरोध किया कि वो नाराज ना हों और कहा कि कराची की बिरयानी का कोई मुकाबला नहीं है। हैदराबाद की बिरयानी सूखी हुई होती है जैसे की पुलाव होता है, जिसमें रंगीन चावलों में चिकन या मटन होता है।

इस बीच मलिक अकरम को टोकते हैं और कहते हैं कि आप ने शायद ऊपर वाले चावल खाये हैं, उसका मसाला नीचे होता है। फिर अकरम मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि अगली बार मैं पूरी देग छान मारूंगा। स्विंग किंग अकरम ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,

कराची और हैदराबादी बिरयानी?

वहीं क्रिकेट की बात करें तो पाकिस्तान ने शुक्रवार को टूर्नामेंट का अपना पहला मैच नीदरलैंड्स के साथ खेला, जिसमें उन्होंने 81 रनों से एकतरफा जीत दर्ज की। भारत की धरती पर वर्ल्ड कप के इतिहास में यह उनकी पहली जीत है। बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम अब अपना अगला मैच 10 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment