'मैं बाबर आजम के बारे में बात नहीं करना चाहता', पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिखाई नाराजगी

Pakistan v New Zealand - ICC Men
PSL 2023 से पहले बाबर आजम कराची किंग्स से पेशावर जाल्मी में चले गए थे

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) में कराची किंग्स (Karachi Kings) के कप्तान इमाद वसीम (Imad Wasim) ने पेशावर ज़ाल्मी के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के बारे में बोलने से मना कर दिया है। क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ मिली हार के बाद इमाद वसीम से बाबर आजम को लेकर सवाल पूछा गया, जिसपर उन्होंने कुछ भी जवाब देने से इंकार कर दिया है। पीएसएल में कराची किंग्स की तरफ से बाबर आजम ने चार सीजन में शिरकत की और इस साल वह पेशावर जाल्मी में चले गए। साथ ही इस साल हुए पेशावर और कराची के बीच मैच का रोमांच भी काफी शानदार रहा था।

हाल ही में कुछ ऐसी अफवाहें भी आई हैं कि बाबर आजम और इमाद वसीम के बीच अच्छे संबंध नहीं हैं। शायद इसलिए उन्होंने बाबर को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब देना पसंद नहीं समझा। लेकिन उन्होंने इस सन्दर्भ में संक्षिप्त में कहा कि, 'इस प्रकार का कुछ नहीं है। मीडिया पर जो कुछ भी आता है, वह कभी सच होता है, कभी नहीं होता। मैं बाबर के बारे में बात नहीं करना चाहता, क्योंकि जिस तरह से हमारी टीम खेल रही है, हमें नतीजों पर ध्यान देने की जरूरत है। हम मैच खत्म नहीं कर पा रहे हैं। दूसरी बात, हम डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। हमें लय हासिल करने और चीजों को बदलने के लिए बस एक जीत की जरूरत है।'

कप्तान इमाद ने किया मोहम्मद आमिर का बचाव, शाहिद अफरीदी ने की थी आलोचना

हाल ही मोहम्मद आमिर का रवैया बाबर आजम के खिलाफ अच्छा नहीं देखने को मिला था, जिसकी आलोचना शाहिद अफरीदी ने की थी। इस विषय को लेकर इमाद वसीम ने अपने गेंदबाज मोहम्मद आमिर का बचाव किया और कहा कि, 'किसी भी तेज गेंदबाज को आक्रामक होना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि वह जानबूझकर कुछ करता है, यह गर्मजोशी के चलते होता है। जहां तक कि मैच अधिकारियों की तरफ से उन पर कोई आपत्ति नहीं है, तो मुझे भी कोई दिक्कत नहीं है।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now