IND vs ENG : 'मैंने उनकी दूसरा पकड़...'- केविन पीटरसन ने किया खुलासा कैसे रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ बनाते थे प्लान 

रविचंद्रन अश्विन फील्डिंग के दौरान
रविचंद्रन अश्विन फील्डिंग के दौरान

इंग्लैंड (England Cricket Team) का भारत (IND vs ENG) दौरा 25 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच से शुरू होगा, जिसके लिए दोनों टीमें अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं। दौरे की शुरुआत से पहले इंग्लिश टीम के पूर्व अनुभवी बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने खुलासा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के 'दूसरा' को खेलने में महारत हासिल की थी।

दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर अश्विन भारतीय टीम के प्रमुख स्पिनर हैं। टेस्ट फॉर्मेट में घरेलू सरजमीं पर उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। 37 वर्षीय अश्विन ने घरेलू सरजमीं पर 55 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20.88 की औसत से 337 विकेट हासिल किये हैं। इस दौरान उन्होंने 26 बार 5 विकेट हॉल लिया है। टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय धरती पर पीटरसन का रिकॉर्ड भी देखने लायक है। दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने 9 मैचों में 43.94 की औसत से 703 रन बनाए। इस दौरान 186 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा।

टाइम्स.को.यूके से बातचीत के दौरान पीटरसन ने बताया,

मैंने 'दूसरा’ को बखूबी खेला था। मैंने अश्विन की दूसरा पकड़ ली थी। वह अपने रनअप की शुरुआत से पहले ही गेंद से एक्शन बना लेते हैं। वह एक ऑफ स्पिनर की तरह गेंद हाथ में लेकर नहीं दौड़ते हैं और बाद में इसे बदलकर ‘दूसरा’ फेंकते हैं। मुझे 100 फीसदी यकीन रहता था कि वह दूसरा कब डालेंगे। मैंने उनकी इस गेंद पर ऑफ साइड पर कई बार शॉट खेले हैं।

इसी के साथ पीटरसन ने इंग्लिश बल्लेबाजों को रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की गेंदबाजी के खिलाफ एलबीडब्लू और बोल्ड होने से बचने के लिए अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा,

यदि आपके पैर चल रहे और आप अपना अगला पैर नहीं लगा रहे हैं और आप गेंद की लाइन से नीचे खेल रहे हैं, तो ठीक है। बस यह सुनिश्चित कर लें कि आप बोल्ड या एलबीडब्ल्यू नहीं हो रहे हैं। यदि आप स्लिप पर कैच आउट होते हैं, तो कोई समस्या नहीं है। यदि आप बोल्ड या एलबीडब्ल्यू हो जाते हैं तो यह एक बड़ी समस्या है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications