न्यूजीलैंड की अंपायर ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली महिला बनी

Rahul
New Zealand v Sri Lanka - 2nd T20
New Zealand v Sri Lanka - 2nd T20

न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। पहले मैच में हुए सुपर ओवर में मेहमान टीम श्रीलंका (Sri Lanka) ने बाजी मारी थी तो दूसरे मुकाबले में कीवी टीम ने एकतरफा जीत हासिल की है। लेकिन इस मैच में एक इतिहास जब बना तब न्यूजीलैंड की रहने वाली महिला अंपायर किम कोटन (Kim Cotton) ने एक महिला के रूप में दो टेस्ट नेशन के बीच पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑन फील्ड अंपायरिंग की। ऐसा करने वाली वह पहली महिला अंपायर बन गई है।

48 वर्षीय किम कोटन ने इससे पहले 54 टी20 महिला अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में अंपायरिंग की है, जिसमें ऑन फील्ड और टीवी अंपायरिंग शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने साल 2018 से 24 एकदिवसीय महिला मैचों में भी अंपायरिंग की हुई है। किम कोटन ने इससे पहले साल 2020 के समय पुरुष अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में अंपायरिंग भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में की थी लेकिन उस समय वह एक टीवी अंपायर के रूप में कार्य कर रही थी। इसके अलावा कोटन ने साल 2018 से तीन बड़े आईसीसी महिला टूर्नामेंट में भी अंपायरिंग की हुई है, जिसमें 2020, 2022 और 2023 का फाइनल मुकाबला शामिल है।

History today for umpire Kim Cotton who becomes the first female umpire to stand in a men’s international match between two @ICC full member countries 🤝#NZvSL #CricketNation https://t.co/EI8C1RJt4d

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसक टेस्ट क्रिकेट में पहली महिला मैच ऑफिसियल बनी थी। जब उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई 2021-22 की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट मैच में चौथे अंपायर के रूप में पद संभाला था।

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दूसरे टी20 मैच में बुरी तरह हराया

टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 19 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 141 के स्कोर पर आउट हो गई, जवाब में न्यूजीलैंड ने 14.4 ओवर में 146/1 का स्कोर बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस तरह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। न्यूजीलैंड के एडम मिल्ने को घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment