टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने अपेंडिकटिस सर्जरी कराने के बाद फैंस को अपनी हेल्थ की अपडेट दी है। कर्नाटक के क्रिकेटर ने एक फोटो शेयर किया, जिसमें वह अपने डॉग्स के साथ समय बिताते हुए नजर आ रहे हैं। राहुल ने इसके साथ ही कैप्शन लिखा, 'हीलिंग (इलाज)।'
आईपीएल 2021 के दौरान पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले पेट में दर्द की शिकायत की थी। दवाईयां लेने के बावजूद जब आराम नहीं मिला तो राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उनकी सर्जरी हुई।
पंजाब किंग्स ने तब आधिकारिक बयान जारी करके कहा था, 'केएल राहुल ने पिछली राज गंभीर पेट दर्द की शिकायत की और दवाईयों से उन्हें आराम नहीं मिला। उन्हें आगे के परीक्षण कराने के लिए आपातकालीन कमरे में ले जाया गया, जहां खुलासा हुआ कि वह थोड़ा अपेंडिकटिस से जूझ रहे हैं। यह सर्जरी के द्वारा ठीक हो पाएगा और सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए उन्हें अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।'
क्या टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड जाएंगे केएल राहुल?
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और पांच टेस्ट मैच खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है। केएल राहुल को 20 सदस्यीय टीम में चुना गया है, लेकिन उनका चयन फिटनेस टेस्ट पास करने पर आधारित है। 29 साल के केएल राहुल को इंग्लैंड जाने से पहले पूरी तरह फिट होने की उम्मीद होगी।
भले ही केएल राहुल ने सितंबर 2019 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था, लेकिन वह टेस्ट टीम के साथ बने रहे। उन्होंने पहले यूके में अच्छा प्रदर्शन किया था। राहुल की उपस्थिति से टीम की बल्लेबाजी में गहराई बढ़ेगी और प्रबंधन को अतिरिक्त विकल्प मिलेगा। अगर राहुल इंग्लैंड नहीं जा पाते तो फिर वह जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाएंगे, जहां भारतीय टीम तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड इस प्रकार है:
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (फिटनेस टेस्ट पास करने पर निर्भर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर, फिटनेस टेस्ट पास करने पर निर्भर)।
स्टैंडबाय खिलाड़ी - अभिमन्यु ईस्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्जन नागवासवाला।