'हमेशा आपका साथ मिला' - केएल राहुल ने खास अंदाज में अपने साले साहब को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं 

Neeraj
Photo Courtesy: KL Rahul Instagram And Twitter
Photo Courtesy: KL Rahul Instagram And Twitter

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे और अथिया शेट्टी के भाई अहान शेट्टी आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने भी अपने पिता और बहन की तरह एक्टिंग को करियर के रूप में चुना है। जन्मदिन के मौके पर पारिवारिक सदस्यों और फैंस ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। इसमें भारतीय टीम (Team India) के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का नाम भी शामिल है, जिन्होंने अपने साले साहब को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

28 दिसंबर, गुरुवार को दाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज राहुल ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। इस तस्वीर में वो अहान शेट्टी नजर आ रहे हैं और उन्होंने कैप्शन में लिखा,

अपनी लाइफ में आप जैसा भाई पाकर बहुत खुश हूं। हमेशा आपका साथ मिला है।
केएल राहुल की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट
केएल राहुल की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट

केएल राहुल और अहान शेट्टी की आपस में बॉन्डिंग काफी शानदार है और एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। अहान की बहन अथिया ने इस साल की शुरुआत में जनवरी में सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में राहुल के साथ सात फेरे लिए थे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में केएल राहुल ने जड़ा शतक

दक्षिण अफ्रीका और भारतीय टीम के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले खेलते हुए रोहित शर्मा एंड कंपनी की शुरुआत काफी खराब रही थी।

टीम ने 24 के स्कोर पर अपने तीन अहम विकेट खो दिए थे। एक समय ऐसा लग रहा था कि मेहमान टीम अपनी पहली पारी में 150 रनों के आंकड़े को भी नहीं पार कर पायेगी, लेकिन केएल राहुल एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने अपने 101 रनों की शानदार पारी खेली, जो उनके टेस्ट करियर का आठवां शतक रहा था। उनकी पारी की बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी में 245 रन बनाये थे।

जवाबी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 408 रन बनाये थे। हालाँकि, भारत की दूसरी पारी में केएल राहुल का बल्ला शांत रहा और वो सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now