टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल की फिटनेस पर बड़ी अपडेट आई है। रिपोर्ट्स हैं कि केएल राहुल एपेंडिसिटिस की सर्जरी कराने के बाद ठीक हो गए हैं और भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे। यह खबर भारतीय फैंस को खुश करने वाली है और केएल राहुल को टीम में बैकअप ओपनर के रूप में शामिल किया गया है।
29 साल के राहुल मई की शुरूआत से क्रिकेट एक्शन से दूर हैं। आईपीएल 2021 के बीच टूर्नामेंट में राहुल ने दर्द की शिकायत की थी और इसके बाद खुलासा हुआ कि उन्हें एक्यूट एपेंडिसिटिस है और क्रिकेटर को सर्जरी से गुजरना पड़ेगा। खिलाड़ी के करीबी सूत्र ने आईएएनएस को पुष्टि की है कि सर्जरी के बाद केएल राहुल पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।
सूत्र ने आईएएनएस से कहा, 'केएल राहुल अच्छा कर रहे हैं और मुझे जितना पता है वो ठीक हो चुके हैं। वह टीम के साथ इंग्लैंड जा रहे हैं।' एपेंडिसिटिस सर्जरी से ठीक होने में कम से कम एक से तीन सप्ताह लग जाते हैं जबकि मेहनत वाली गतिविधि करने में समय ज्यादा लगता है।
भले ही केएल राहुल की वापसी की तारीख तय नहीं हो, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि अगर आईपीएल 2021 जारी होता तो वह दूसरे चरण के लिए पंजाब किंग्स में वापसी करते। केएल राहुल ने हाल ही में अपनी फिटनेस पर अपडेट दी थी। उन्होंने बाहर खड़े हुए एक फोटो पोस्ट करके लिखा था- ठीक हो रहा हूं।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल शुरू होने में तीन सप्ताह से ज्यादा समय है और इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पर्याप्त समय है। सूत्र ने कहा कि केएल राहुल को ठीक होने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।
सूत्र ने कहा, 'अभी समय है। न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल शुरू होने से पहले करीब एक महीने का समय बचा है। फिर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। भारतीय टीम पहले भी तो ऐसा कर चुकी है। चोटिल ऋद्धिमान साहा को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ले गई थी और टीम के साथ उन्होंने रिहैब किया था।'
क्या इंग्लैंड में राहुल को मैच खेलने का मौका मिलेगा?
भले ही केएल राहुल का चयन भारतीय टीम में हुआ हो, लेकिन यह देखने वाली बात होगी कि इंग्लैंड में बल्लेबाज को अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिलेगा। राहुल ने भारतीय टीम के लिए आखिरी टेस्ट सितंबर 2019 में खेला था, जब वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी की शुरूआत की थी।
इसके बाद से वह टेस्ट टीम से बाहर रहे। रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल ने राहुल पर अपनी प्राथमिकता बनाई। स्क्वाड में तीन ओपनर्स के रहते हुए राहुल को मौका मिलना मुश्किल होगा।