विराट कोहलीभारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज अपनी वीगन डाइट को लेकर हो रही चर्चाओं पर स्पष्टीकरण देते हुए विराम लगाने की कोशिश की। विराट ने एक ट्वीट कर कहा है कि उन्होंने कभी भी वीगन होने का दावा नहीं किया है। कोहली मौजूदा समय में मुंबई में क्वारंटीन में हैं, इसके बाद वह 3 जून को भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। इंग्लैंड में टीम को 18 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है और उसके बाद अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है।यह भी पढ़ें: 3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जो अपने पूरे वनडे करियर में मात्र एक ही शतक लगा पाएविराट ने कुछ ही दिन पहले इंस्टाग्राम पर फैंस के सवालों को उत्तर दिया था और इसी के दौरान एक प्रशंसक ने जब उनसे उनकी डाइट के बारे में पूछा तो उन्होंने अपनी डाइट में अंडों को भी शामिल किया। इसी को लेकर उनको ट्विटर पर लोग निशाना बनाये हुए थे कि उन्होंने कुछ साल पहले खुद के वीगन होने का होने का झूठा दावा किया था।आज विराट ने एक ट्वीट कर इस पर सफाई देते हुए ट्वीट किया और इस मामले में अपनी तरफ से स्पष्टीकरण दिया।मैंने कभी वीगन होने का दावा नहीं किया था। मैंने हमेशा खुद को वेजिटेरियन ही कहा। एक लंबी सांस लीजिए और अपनी सब्जियां खाइए (अगर आप खाना चाहते हैं तो)।I never claimed to be vegan. Always maintained I'm vegetarian. Take a deep breath and eat your Veggies (if you want 😉)💪😂✌️— Virat Kohli (@imVkohli) June 1, 2021विराट कोहली के ट्वीट पर मजेदार प्रतिक्रियाएंविराट कोहली के इस ट्वीट पर ट्विटर पर मजेदार प्रतिक्रयाएं देखने को मिली। कुछ ने विराट कोहली का समर्थन किया तो कुछ ने आरसीबी को कप दिलाने की मांग कर डाली। आइये नजर डालते हैं, कुछ मजेदार प्रतिक्रियाओं पर।Sir aap kuch bhi khao bas rcb ko cup dilao— glitch (@shradharajput_) June 1, 2021(सर आप कुछ भी खाओ बस आरसीबी को कप दिलाओ)* Meri marzi mereko jo khana hai vo khau tereko kya *— Yashvi (@BreatheKohli) June 1, 2021(एक यूजर ने विराट के ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए लिखा, मेरी मर्जी मेरे को जो खाना है खाऊ तेरे को क्या)Yeh Vegan aur vegetarian alag alag hote hai kya ? 🙄🤔— Pratik Pathare (@PratikTwits) June 1, 2021(एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ये वीगन और वेजिटेरियन अलग अलग होते है क्या ?)Eat whatever you want King. Bass ek century maardo. Bohot time ho gaya— Vidushi (@Vidushi_Baheti_) June 1, 2021(एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, आपको जो खाना है खाइये किंग। बस एक शतक मार दो। बहुत समय हो गया )Took a deep breath now what?— Satya (@absolutesatya) June 1, 2021(गहरी सांस ले ली अब क्या?)Have seen your old videos and one live session with Pietersen on diet issue. You've always said vegetarian and not vegan. However media has been reporting vegan since 2018. Egg is veg/non veg is debatable. Most credible org incl medical ones classify it as veg. With you on this.— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) June 1, 2021((मैंने आपके पुराने वीडियो देखे और पीटरसन के साथ डाइट के मुद्दे पर आपका एक लाइव सेशन देखा। आपने हमेशा ही वेजिटेरियन कहा है वीगन नहीं। हालांकि मीडिया ने 2018 से ही आपको वीगन बताया है। अंडा वेग/नॉनवेज बहस का मुद्दा है। अधिकांश विश्वसनीय संगठन जिनमें चिकित्सा भी शामिल है, इसे वेज के रूप में वर्गीकृत करते हैं। इस पर आपके साथ।)Ande kaunse ped par ugte Hain bhai ?— 3 (@Rebel_notout) June 1, 2021(अंडे कौन से पेड़ पर उगते हैं भाई?)Kohli reads everything in social media.— Johns. (@CricCrazyJohns) June 1, 2021(कोहली सोशल मीडिया पर सब कुछ पढ़ते हैं।)